नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के एक मंदिर के महंत ने आत्मदाह करने का प्रयास (Mahant Tried To Commit Suicide) किया. आनन-फानन में लोगों ने महंत को रोका. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू किया है और महन्त को समझाया है.
महन्त का आरोप है कि असामाजिक तत्व उनसे मारपीट करते हैं. प्रशासन को महंत ने बताया कि जब शिकायत की गई तो महंत पर ही FIR दर्ज कर ली गई, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया. हालांकि प्रशासन ने अब स्थिति को काबू कर लिया है. भारी पुलिस बल मंदिर के बाहर लगाया गया है.
मंदिर के महंत ने की आत्मदाह की कोशिश. मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. 2 दिन पूर्व एक मामला हुआ था. प्रशासन को महंत ने बताया कि उस मामले में महंत पर एफआईआर दर्ज की गई थी. उस FIR को महंत ने गलत करार दिया है. जबकि महंत ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि असामाजिक तत्व महंत को परेशान करते हैं.
ये भी पढ़ें-खान मार्केटः हवाला कारोबारी के पोते ने की आत्मदाह की कोशिश
हालात को संवेदनशील देखते हुए भारी पुलिस बल मंदिर और उसके आसपास तैनात कर दिया गया है. महन्त को आश्वस्त किया गया है कि उनको किसी से भी कोई खतरा नहीं है. अगर महंत के आरोप सही हैं और कोई उन पर हमले का प्रयास करता है, तो आरोपी पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस और प्रशासन इस इलाके में पूरी तरह से अलर्ट पर हैं.
ये भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर युवक ने की आत्मदाह की कोशिश
ये भी पढ़ें-दिल्ली पुलिसकर्मी की पत्नी ने की आत्मदाह की कोशिश, पड़ोसियों ने बचाई जान