नई दिल्ली/गाज़ियाबाद:लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में हथियारबंद तीन-चार बदमाशों ने गुरुवार को स्वीट शॉप पर धावा बोलला. इस दौरान बदमाशों ने दुकानदार को लूटने का प्रयास किया. लेकिन दुकानदार ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाशों को खदेड़ दिया.
लुटेरों की फायरिंग और फिर दुकानदार की बहादुरी, बचा ली लुटने से दुकान! - हथियारबंद
गुरुवार को स्वीट शॉप पर धावा बोलला. इस दौरान बदमाशों ने दुकानदार को लूटने का प्रयास किया. लेकिन दुकानदार ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाशों को खदेड़ दिया.
दुकानदार की बहादुरी, बचा ली लुटने से दुकान!
इस दौरान एक बदमाश ने 2-3 बार पिस्तौल से फायरिंग कर दुकानदार से मारपीट की.
इस बीच दुकानदार ने हिम्मत दिखाते हुये एक बदमाश को दबोच लिया, तभी उसका भाई और अन्य लोग भी आ गए और डंडों से बदमाशों पर टूट पड़े. जिसके बाद बदमाश वहां से भाग गए. लूट के प्रयास का यह पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
Last Updated : Nov 28, 2019, 7:54 PM IST