दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने LG अनिल बैजल को पत्र लिखकर की ये मांग - ghaziabad latest news

राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दिल्ली के एलजी को पत्र लिख कर राजधानी में कार्यरत लोनी समेत यूपी के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए दिल्ली के फाइव स्टार होटलों में ठहरने की व्यवस्था की मांग की है. साथ ही उन्होंने दिल्ली सरकार और मौलाना साद के बीच सांठगांठ का भी आरोप लगाया है.

Loni MLA Nandkishore Gurjar sent Letter to LG Anil Baijal in delhi
लोनी विधायक ने LG अनिल बैजल को लिखा पत्र

By

Published : Apr 29, 2020, 5:26 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बुधवार को लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दिल्ली के राज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर दिल्ली में कार्यरत यूपी के नागरिकों को दिल्ली स्थित फाइव स्टार होटलों में ठहरने और खान-पान की व्यवस्था करने को पत्र लिखा है.

लोनी विधायक ने LG अनिल बैजल को लिखा पत्र

गौरतलब है कि दिल्ली में कार्यरत लोनी के एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद विधायक ने दिल्ली सरकार को यह पत्र लिखा है. विधायक ने दिल्ली के उपराज्यपाल को लिखे पत्र में कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मौलाना साद के सांठगांठ और दिल्ली सरकार की लापरवाही के कारण कोरोना केस बढ़े हैं.

कोरोना पॉजिटिव मरीज से लोगों में डर

विधायक ने पत्र में कहा कि जनपद गाजियाबाद स्थित मेरी विधानसभा लोनी दिल्ली की सीमाओं से सटी हुई है जिस कारण दिल्ली स्थित सरकारी कार्यालयों के खुलने के बाद से लोनी विधानसभा समेत आसपास के क्षेत्रों से हजारों कोरोना वारियर्स दिल्ली आवागमन कर रहे है.

16 लाख की आबादी होने के बाद भी लोनी विधानसभा में 1 भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं था. पर दिल्ली स्थित सरकारी अस्पतालों एवं कार्यालयों में कार्य करने वाले व्यक्तियों को उचित सुरक्षा के उपकरण नहीं देने के कारण लोनी में कोरोना पॉजिटिव के मामले आने के बाद जनता भयभीत है.

उन्होंने कहा कि लोनी और उत्तर प्रदेश समेत आस-पास के क्षेत्रों में संक्रमण का फैलाव न हो, इस दृष्टि से दिल्ली में दूसरे राज्यों खासतौर पर लोनी समेत यूपी के नागरिकों को या तो पूरे लॉकडाउन के दौरान पेड अवकाश दिया जाए या फिर दिल्ली में ही खाली पड़े फाइव स्टाल होटलों में ठहरने एवं खान-पान की शानदार व्यवस्था की जाए.

इसके अतिरिक्त विधायक ने ही दिल्ली और यूपी के बॉर्डर को पूर्णतः सील करने की मांग की. विधायक ने पत्र से केंद्रीय गृह मंत्री, दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री और गाजियाबाद के जिलाधिकारी एवं एसएसपी को भी अवगत करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details