नई दिल्ली/गाजियाबादःलोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के प्रतिनिधि और भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा ने मां अन्नपूर्णा की कृपा से चल रहा है भंडारे से लगभग 1500 से भी ज्यादा लोगों को भोजन पहुंचाया है. वहीं लेखा फार्म हाउस में संचालित दूसरे 'विधायक रसोई' के द्वारा 15000 हजार से भी ज्यादा परिवारों को भोजन पहुंचाने का कार्य निर्बाध जारी रहा है.
लोनी: जरूरतमंदों को फोन कॉल पर खाना पहुंचा रहे विधायक प्रतिनिधि - गाजियाबाद न्यूज
लोनी विधायक प्रतिनिधि पण्डित ललित शर्मा ने 1500 से भी ज्यादा परिवारों के घर तक फोन कॉल पर भोजन पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक लोनी नगर पालिका निवासी हमारा परिवार है और उन सभी की सेवा के लिए हम वचनबद्ध हैं.
लोनी विधायक प्रतिनिधि पण्डित ललित शर्मा
विधायक प्रतिनिधि पण्डित ललित शर्मा ने बताया कि भोजन में प्रतिदिन बदलाव किया जाता है और जरूरत एवं आये हुए कॉल के आधार पर रसोई की क्षमता बढ़ाई गई है. गैर सरकारी संगठन भी मदद को आगे आए हैं.
उन्होंने बताया कि इस नेक काम में बड़ी संख्या में संघ, बजरंग दल, भारतीय मजदूर संघ, विहिप एवं भाजपा आदि के कार्यकर्ता अपनी सेवाएं दे रहे हैं. फोन कॉल पर बाइक के माध्यम से भोजन पहुंचा रहे हैं. कॉल सेंटर की टीम में गौरव शर्मा, विकास शर्मा व शिवम बंसल शामिल हैं.
Last Updated : Apr 5, 2020, 5:21 PM IST