दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कर्फ्यू की अफवाह फैलने के बाद ATM के बाहर लगी लंबी-लंबी लाइनें - gaziabad police

गाजियाबाद जिले में 15 दिनों से लगातार लोगों से लाॅकडाउन का पालन कराया जा रहा था. प्रशासन की भी यही कोशिश थी कि कोई भी लॉकडाउन का उल्लंघन ना करें.

Long lines outside  ATM after rumors of curfew spread in Ghaziabad between Corona epidemic
कर्फ्यू की अफवाह फैलने के बाद एटीएम के बाहर लगी लंबी-लंबी लाइनें

By

Published : Apr 8, 2020, 8:38 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में कर्फ्यू की अफवाह फैलने के बाद ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सब्जी, एटीएम, पेट्रोल पम्प, और राशन की दुकानों पर भीड़ इकट्ठा हो गई है.

कर्फ्यू की अफवाह फैलने के बाद एटीएम के बाहर लगी लंबी-लंबी लाइनें

अफवाह फैलने की वजह से लगी भीड़

गाजियाबाद जिले में 15 दिनों से लगातार लोगों से लाॅकडाउन का पालन कराया जा रहा था. प्रशासन की भी यही कोशिश थी कि कोई भी लॉकडाउन का उल्लंघन ना करें. लेकिन एकाएक जिला गाजियाबाद में ऐसी अफवाह फैली कि जिला गाजियाबाद को पूर्ण रूप से सील किया जा रहा है. इसके बाद घरों में बैठी जनता सड़कों पर उतर आयी और अपने जरुरत के मुताबिक सामान खरीदने लगी.

एटीएम के बाहर जुटी भीड़

वहीं दुसरी ओर एटीएम से पैसे निकालने के लिए भी एटीएम के बाहर भी लंबी-लंबी लाइनें लगना शुरू हो गई. ईटीवी भारत ने जब एटीएम के बाहर मौजूद लोगों से बात की तो उनका कहना है कि उनको सूचना मिली है कि गाजियाबाद जिले को रात 12:00 बजे के बाद से पूर्ण रूप से सील कर दिया जाएगा. जिसकी वजह वह लोग पैसे निकालने के लिए एटीएम के बाहर खड़े हैं.

इसके साथ ही वहां मौजूद अन्य लोगों का भी यही कहना है कि उनको भी गाजियाबाद जिले में कर्फ्यू लगने की सुचना मिली है. इसीलिए वह लोग भी एटीएम से पैसा निकालने के लिए यहां आए हैं. ताकि भविष्य में पैसे की जरूरत पड़ने पर वह लोग इसका इस्तेमाल कर सके.

जिलाधिकारी ने किया अफवाहों का खंडन

हालांकि गाजियाबाद जिले में फैल रही इन अफवाह को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे और एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पूर्ण रूप से खंडन कर दिया है. उनका कहना है कि सिर्फ गाजियाबाद जिले में कोरोना वायरस से प्रभावित इलाकों को ही सील किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details