नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा की वजह से एनएच 9 पर लंबा जाम लग गया. जिसकी वजह से लोगों को घर काफी परेशानी की सामना करना पड़ा.
गाजियाबाद में मेरठ तिराहे से मोहन नगर चौराहे के बीच एक सड़क पर 6 किलोमीटर के रास्ते को पार करने में एक घण्टे से ज्यादा का समय लग रहा है.
गाजियाबाद में लगा लंबा जाम बता दें कि यह रास्ता कुछ मिनटों का है लेकिन जाम की वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना पड़ा. जाम की वजह से ट्रैफिक पुलिस ने रुट तो डायवर्ट कर दिया लेकिन जगह-जगह दिशानिर्देश नहीं लगाए जिसकी वजह से भी लोग परेशान हुए.
ट्रैफिक डायवर्जन से लोग परेशान
बता दें कि यह ट्रैफिक डायवर्जन 30 जुलाई तक रहने वाला है. ऐसे में 30 जुलाई तक लोगों को इस तरह के जाम का सामना करना पड़ सकता है. एक तरफ जहां ट्रेफिक एडवाइजरी जारी करके यह कहा गया था कि जाम से निपटने के तमाम इंतजाम हैं. वहीं ट्रैफिक पुलिस की नाकामी इस जाम की वजह से साफ झलक रही है.