नई दिल्ली/गाजियाबाद :दिल्ली मेरठ-रोड स्थित मुरादनगर के मेन हाईवे पर अंबेडकर पार्क के नजदीक शराब ठेके को स्थानांतरित करने के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी दिखाई दे रही है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि अंबेडकर पार्क के बिल्कुल बराबर में ठेका खुलने से महिलाओं और बच्चों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है.
मुरादनगर में शराब का ठेका वहीं दूसरी ओर लोगों ने कहा कि सड़क पर खाली शराब की बोतले बिखरी रहती हैं जिससे अंबेडकर पार्क में घूमने आने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें :'आज आए हैं 10 हजार केस, बेड्स की हुई कमी, तो लगाना पड़ सकता है लॉक डाउन'
ताजा घटनाक्रम के अनुसार स्थानीय लोगों ने इकट्ठा होकर शराब की दुकान के बाहर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की जिसके बाद हालात को संभालने के लिए मुरादनगर पुलिस मौके पर पहुंची. प्रदर्शन के बाद लोग अपनी समस्याओं को लेकर मोदीनगर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देने भी पहुंचे.
ज्ञापन देने पहुंचे वकील और बसपा से नगर अध्यक्ष इमरान ने बताया कि मुरादनगर में अंबेडकर पार्क के पास एक नया शराब का ठेका खुला है जिस पर जमा भीड़ से इलाके के लोगों का बाहर निकलना दूभर हो गया है. वहीं इलाके में आए दिन छेड़छाड़ की घटनाएं भी बढ़ने लगी है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली सरकार की पाबंदियां: शादी में 50 तो अंतिम संस्कार में 20 लोग होंगे शामिल
प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लोगों की समझाइश करने मोदीनगर उप जिलाधिकारी आदित्य प्रजापति मौके पर पहुंचे और शराब के ठेके को स्थायी तौर पर बंद करवाने और स्थानांतरित करने का आश्वासन दिया.