दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

इंदिरापुरम: सोसायटी का फायर अलार्म नहीं कर रहा काम, खतरे में लोगों की जान - खतरा

इंदिरापुरम स्थित सोसायटी के लोगों का आरोप है कि सोसायटी में किसी भी लिफ्ट में सेंसर काम नहीं कर रहा है. ऐसे में अगर लिफ्ट कहीं फंस गई, तो उसमें फंसे हुए लोगों की जान खतरे में आ सकती है. सोसायटी का फायर अलार्म भी काम नहीं कर रहा है. इस बारे में सोसायटी के फैसिलिटी ऑफिस में शिकायत की गई. लेकिन वहां निवासियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया.

lives of people in danger due to defective fire alarm of a Society in Indirapuram
इंदिरापुरम सोसायटी फायर अलार्म खराब फायर अलार्म गाजियाबाद खतरा लोग

By

Published : Jul 18, 2020, 9:00 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंदिरापुरम स्थित एक सोसायटी से गंभीर लापरवाही सामने आई है. सोसायटी के लोगों का आरोप है कि सोसायटी में किसी भी लिफ्ट में सेंसर काम नहीं कर रहा है. ऐसे में अगर लिफ्ट कहीं फंस गई, तो उसमें फंसे हुए लोगों की जान खतरे में आ सकती है. उन्होंने बताया कि लिफ्ट में लगा हुआ फायर अलार्म भी काम नहीं कर रहा है.

'10 दिन पहले आई थी दमकल की टीम'

यही नहीं सोसायटी में रहने वाले सैकड़ों लोगों पर आग लगने की स्थिति में जान जाने का खतरा भी मंडरा रहा है. सोसायटी में लगा हुआ कोई भी फायर अलार्म काम नहीं कर रहा है.

लोगों ने डेमो कर दिखाई समस्या

इस बात का डेमो खुद सोसायटी के लोगों ने ही करके दिखाया. लोगों ने खुद सोसायटी में और लिफ्ट में लगा हुआ फायर अलार्म प्रेस करके देखा. लेकिन वो काम नहीं कर रहा है. इस लापरवाही के चलते यहां दर्जनों लोगों की जान खतरे में आ सकती है. आरोप है कि इस विषय में सोसायटी के फैसिलिटी ऑफिस में शिकायत की गई. लेकिन वहां निवासियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. इस बात की इंदिरापुरम थाने में शिकायत भी दी गई है.



'10 दिन पहले आई थी दमकल की टीम'

सोसायटी के लोगों का कहना है कि 10 दिन पहले फायर डिपार्टमेंट की टीम आई थी और फैसिलिटी ऑफिस में मौजूद लोगों को सभी फायर अलार्म सिस्टम ठीक कराने के निर्देश दिए थे. लेकिन उसका भी फैसिलिटी ऑफिस की तरफ से उल्लंघन किया गया है. ऐसे में लोग काफी ज्यादा डरे हुए हैं.

लॉकडाउन में अगर यहां पर किसी तरह की कोई घटना हो गई तो उसकी जानकारी भी सबको नहीं मिल पाएगी. क्योंकि अलार्म नहीं बजेगा तो लोगों तक जानकारी नहीं पहुंचेगी. इससे बड़ी अनहोनी हो सकती है. लोगों का कहना है कि समय पर मेंटेनेंस देने के बावजूद इस तरह की हरकत सोसाइटी में की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details