नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंदिरापुरम स्थित एक सोसायटी से गंभीर लापरवाही सामने आई है. सोसायटी के लोगों का आरोप है कि सोसायटी में किसी भी लिफ्ट में सेंसर काम नहीं कर रहा है. ऐसे में अगर लिफ्ट कहीं फंस गई, तो उसमें फंसे हुए लोगों की जान खतरे में आ सकती है. उन्होंने बताया कि लिफ्ट में लगा हुआ फायर अलार्म भी काम नहीं कर रहा है.
यही नहीं सोसायटी में रहने वाले सैकड़ों लोगों पर आग लगने की स्थिति में जान जाने का खतरा भी मंडरा रहा है. सोसायटी में लगा हुआ कोई भी फायर अलार्म काम नहीं कर रहा है.
लोगों ने डेमो कर दिखाई समस्या
इस बात का डेमो खुद सोसायटी के लोगों ने ही करके दिखाया. लोगों ने खुद सोसायटी में और लिफ्ट में लगा हुआ फायर अलार्म प्रेस करके देखा. लेकिन वो काम नहीं कर रहा है. इस लापरवाही के चलते यहां दर्जनों लोगों की जान खतरे में आ सकती है. आरोप है कि इस विषय में सोसायटी के फैसिलिटी ऑफिस में शिकायत की गई. लेकिन वहां निवासियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. इस बात की इंदिरापुरम थाने में शिकायत भी दी गई है.