दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुरादनगर कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों को दी गई फसल की गुणवत्ता बढ़ाने की सलाह - Muradnagar Agricultural Science Center

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर कृषि विज्ञान केंद्र में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वृक्षारोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष सागनाव ने की.

मुरादनगर कृषि विज्ञान केंद्र ETV BHARAT

By

Published : Sep 18, 2019, 10:26 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र मुरादनगर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम और कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सुभाष सागवान ने की.

पौधों का वितरण

1000 पौधों का वितरण
सुभाष सागवान ने जैविक खेती और फल वृक्ष लगाने पर बल दिया. कार्यक्रम में 7 गांवों के 150 कृषकों को फलदार और वानिकी के 1000 पौधों का वितरण किया गया.

कार्यक्रम में उपस्थित उप कृषि निदेशक डॉ.वीरेंद्र कुमार ने विभाग के सभी योजनाओं को विस्तार से बताया और प्रति व्यक्ति को कम से कम 5 पौधे लगाने की सलाह दी.

कार्यक्रम में उपस्थित डॉ ब्रजवीर सिंह

फसल की गुणवत्ता सुधारने के बारे में बताया
कार्यक्रम में उपस्थित डॉ ब्रजवीर सिंह, मुख्य क्षेत्र प्रबंधक इफको की ओर से धुलनशील उर्वरकों की जानकारी दी गई और बताया गया कि किसान अपने खेतों में पोटाश कम डाल रहे हैं. जिसका संबंध फसल की गुणवत्ता सुधारने से है.

केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर वृक्षारोपण को अति खुशी का दिन बताते हुए, अधिक से अधिक पौधे लगाने की सलाह दी. और धान के प्रमुख कीटों की रोकथाम के बारे में बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details