नई दिल्ली/गाजियाबाद: हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का बहुत महत्व है. नवरात्रि में मां शक्ति के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. इस साल शारदीय नवरात्रि 2022 की शुरुआत 26 सितंबर से हो रही (Sharadiya Navratri 2022) है, जो 5 अक्टूबर तक चलेगी. नवरात्रि पर हम आपको गाज़ियाबाद के दिल्ली गेट स्थित दुर्गा देवी मठ मंदिर के बारे में बताते हैं, जो तकरीबन साढ़े पांच सौ साल पुराना मंदिर है.
गाजियाबाद के दिल्ली गेट स्थित दुर्गा देवी मठ मंदिर के महंत गिरिशानंद गिरि के मंदिर के 16वें महंत हैं. महंत गिरिशानंद गिरि बताते हैं कि मां बाला सुंदरी चतुर्भुजी देवी बाल रूप में मंदिर में विराजमान हैं. मंदिर तकरीबन 550 साल पुराना है. दुर्गा देवी मठ मंदिर गाजियाबाद के प्रमुख मंदिरों में से एक है. यहां जो भी श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं, मां बाला सुंदरी उसे अवश्य पूर्ण करती हैं. कोई भी श्रद्धालु मंदिर से खाली हाथ नहीं लौटता है.
ये भी पढ़ें: Navratri Special 2022: श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र है प्रीत विहार गुफा वाला मंदिर
शतचंडी महायज्ञ का होता है आयोजन:महंत गिरिशानंद गिरि के मुताबिक, नवरात्रि के दौरान मंदिर में 11 ब्राह्मणों द्वारा शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जाता है. नवमी को मंदिर में भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है. जबकि, अष्टमी को शोभायात्रा मंदिर से निकलती है. भक्तों के लिए मखाने का खीर, कुट्टू के आटे का पूरी आदि प्रसाद के तौर पर वितरण के लिए तैयार किया जाता है.
देशभर से आते हैं श्रद्धालु:महंत बताते हैं कि मंदिर में केवल उत्तर भारत की नहीं, बल्कि भोपाल, जबलपुर, नरसिंहपुर, झांसी, ग्वालियर आदि समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश और एनसीआर से हजारों के संख्या में शुद्ध लाते हैं. मंदिर में संतान प्राप्ति के लिए जो भी मनोकामना मांगता है उसे मां बाला सुंदरी अवश्य पूरी करती हैं.
ये भी पढ़ें: नवरात्रि विशेष: जानिए काली माता मंदिर से जुड़ी कुछ खास बातें, यहां स्वयं विराजमान हैं काली कलकत्ते वाली
कैसे पहुंचे दुर्गा देवी मठ मंदिर:गूगल मैप का इस्तेमाल कर सीधे दुर्गा देवी मठ मंदिर पहुंच सकते हैं. गूगल मैप प्राचीन दुर्गा देवी मठ मंदिर की लोकेशन मौजूद है. शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन (नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन के नाम से भी जाना जाता है) शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन का टर्मिनस मेट्रो स्टेशन है.