गाजियाबाद/नई दिल्ली: जिले में 15 जुलाई से कावड़ यात्रा शुरू हो रही है और इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसी संबंध में ईटीवी भारत की टीम ने गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह से कावड़ यात्रा के संबंध में खास बातचीत की और जाना की कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने क्या विशेष तैयारियां की है.
एसएसपी सुधीर कुमार से खास बातचीत
कावड़ यात्रा की तैयारियों के संबंध में एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 30 जुलाई को सबसे ज्यादा कावड़ियों के जिले में आने की उम्मीद है.
इसी को ध्यान में रखते हुए पूरे जिले की पुलिस को अलर्ट किया गया है. इसके साथ ही सभी चौकी प्रभारियों को भी कावड़ियों की सुरक्षा के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं.
40 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं कावड़िए
कावड़िए गाजियाबाद जिले में लगभग 40 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं और इस बार हमारी कोशिश है कि कावड़ियों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े.
पुलिस विभाग लगातार प्रशासन की टीम के साथ समन्वय बनाकर काम कर रहा है. कावड़ियों की सुरक्षा के लिए पीएससी और आरएफ के जवानों की तैनाती की जाएगी.
अपराध को रोकने के लिए बनाई जा रही है खास योजना
बातचीत के दौरान एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पूर्ववर्ती अफसरों द्वारा लागू योजनाओं का कड़ाई से पालन कराया जाएगा. इसके साथ ही जिले में संगठित अपराध को रोकने के लिए 15 दिनों के भीतर एक विशेष रणनीति तैयार की जाएगी जिससे अपराध को रोकने में सहायता मिलेगी.
बुजुर्गों के लिए बनेगी खास योजना
अकेले रहने वाले बुजुर्गों की सुरक्षा के सवाल पर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि इस संबंध में अकेले रहने वाले सभी बुजुर्गों का डाटा एकत्रित किया जा रहा है. उसके बाद पुलिस अफसरों की टीम द्वारा उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी इंतजाम किए जाएंगे.