नई दिल्ली/गाजियाबाद:कोरोना संकट के बीच आ रहे मुस्लिम समुदाय के सबसे बड़े त्योहार ईद-उल-फितर को लेकर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के नगर अध्यक्ष इमाम मोहम्मद रिजवान ने मुसलमानों से ईद का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है.
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के मुरादनगर नगर अध्यक्ष मो. रिजवान ने मुरादनगर वासियों से अपील करते हुए कहा है कि ईद का त्योहार करीब आ रहा है. इसलिए वो सभी अपनी माता और बहनों से अपील करते हैं कि इस बार बाजार में खरीदारी ना करें और अपने पैसे बचा कर गरीब मजदूरों की मदद करें.
जमीयत उलेमा-ए-हिंद की अपील 'ईद की नमाज नहीं तो फिर कैसी' नगर अध्यक्ष का कहना है कि ईद हमारी जब होती, जब हमारी मस्जिदों में नमाज, तरावीह, जुमा और ईद की नमाज अदा होती, इसलिए वो सभी मुरादनगर नगर वासियों से गुजारिश करते हैं कि बाजारों में ईद के लिए खरीदारी ना करें.
बाजारों में ना करें भीड़ इकट्ठा
इसके साथ ही इमाम मोहम्मद रिजवान ने अपील करते हुए कहा कि जैसा कि आप सभी को मालूम है कि पूरे देश में कोरोना जैसी महामारी फैली हुई है. इसलिए इस बीमारी से बचने का बेहतरीन तरीका ये भी है कि आप बाजारों में जाकर भीड़ इकट्ठा और खरीदारी ना करें.