नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली के निजामुद्दीन में स्थित तबलीगी जमात के मरकज में रहे लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण दिखने शुरू हुए तो पूरे देश में हड़कंप सा मच गया है. हर प्रदेश से कई लोग जमात के उस कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.
गाजियाबाद: खुद ही पुलिस के पास पहुंचे जमाती, बोले- साहब! डांटना मत - ghaziabad markaz news
गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में कुछ जमाती खुद ही पुलिस के पास पहुंचे. उनका कहना हैं कि वो अपने सारे मेडिकल चेकअप करवाना चाहते हैं. इन जमातियों ने पहले 112 नंबर पर डायल किया और खुद ही पुलिस के सामने आ गए.
वही इसी बीच गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में कुछ जमाती खुद ही पुलिस के पास पहुंचे. उनका कहना हैं कि वो अपने सारे मेडिकल चेकअप करवाना चाहते हैं. पुलिस की सख्ती का असर है कि अब जमाती खुद सामने आ रहे हैं और कोरोना से संबंधित टेस्ट करवा रहे हैं. इन जमातियों ने 112 नंबर पर डायल किया और खुद ही पुलिस के सामने आए. पुलिस ने सभी जमातियों को क्वॉरेंटाइन में भेज दिया हैं.
पुलिस करेगी बड़ी कार्यवाई
पुलिस अधिकारियों ने यह साफ कर दिया है कि जितने भी लोग अपनी पहचान छुपाकर रह रहे हैं, वह खुद ही इसी तरह से बाहर आ जाएं, क्योंकि पुलिस ने अगर खुद तलाशी की तो उन लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. पुलिस की कई इसके पीछे काम कर रही है और ऐसे लोगों की तलाशी में जुट गई हैं.
जमाती बोला- साहब डांटना नहीं
जमाती ने जैसे ही पुलिस को देखा और अपनी पहचान बताई. उसके फौरन बाद वह बोला कि साहब मुझे डांटना नहीं. मैं डर गया था, इसलिए अब तक सामने नहीं आया था. आप मेरे सभी टेस्ट करवा लो. मगर मुझ पर सख्ती मत बरतना.