नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली और यूपी की सीमाओं को बंद करने की वजह से आज कुछ जरूरी सामान की सप्लाई भी बाधित हुई. यूपी गेट से दिल्ली नहीं जा पा रहे एक डिलीवरी ब्वॉय ने बताया, कि वो ग्रॉसरी का ऑर्डर लेकर दिल्ली जाना चाहता था. लेकिन यूपी गेट पर उसे रोक लिया गया.
दिल्ली यूपी बॉर्डर पर खुला जाम पुलिस ने कहा कि दिल्ली में आवाजाही पूरी तरह से बंद है. वहीं दिनभर दिल्ली यूपी की सीमाओं पर लगा हुआ जाम, शाम के समय खुल गया, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली.
अभी भी असमंजस की स्थिति
कुछ चीजों को लेकर स्थिति साफ कर दी गई है, जिसमें दिल्ली में काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए कहा गया है कि उनके ऑफिस के पास मान्य होंगे. वहीं जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों के अलग पास जारी होने की बात कही गई. लेकिन फिर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. जिस तरह से डिलीवरी ब्वॉय को रोका गया और वह दिल्ली में ग्रॉसरी डिलीवर नहीं कर पाया, इससे यह असमंजस जाहिर हो रहा है.
अलग लेन बनाए जाने की हो रही व्यवस्था
जानकारी के मुताबिक जरूरी सामान और सेवाओं से जुड़े लोगों को जाने के लिए नेशनल हाईवे पर अलग लेन बनाई जाएगी. इसी लेन से मीडिया कर्मी भी जा सकेंगे. जिन को लेकर सुबह कहा गया था कि मीडिया के लिए अलग पास बनेंगे. लेकिन, सवाल खड़े होने पर नई बात सामने आ रही है और कहा जा रहा है कि अब मीडिया के लिए आईडेंटिटी कार्ड के माध्यम से ही दिल्ली में आवाजाही होगी.