नई दिल्ली/गाजियाबाद: जयपुरिया स्कूल के बच्चे 2 दिन से लगातार इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन जाने को मजबूर हैं. स्कूल प्रशासन की तरफ से 49 बच्चों को कैंपस के अंदर रोका गया था. इसकी शिकायत लेकर अभिभावक शिकायत इंदिरापुरम थाने पहुंचे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
बच्चे पिछले 2 दिन से परेशान हैं. उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी से गुहार लगाई है कि उन्हें न्याय दिलाया जाए. स्कूल की एक बच्ची ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि आप कहते हैं "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ", लेकिन मेरी जैसी कई बेटियों को नहीं पढ़ने दिया जा रहा. ये बेटियां थाने में बैठने के लिए मजबूर हैं, जबकि उन्हें स्कूल जाकर पढ़ाई करनी चाहिए थी.
पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार बता दें कि इंदिरापुरम थाने में ये बच्चे सुबह आ जाते हैं और अपने स्कूल टाइम में यहीं बैठते हैं. दरअसल ये बच्चे इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के जयपुरिया स्कूल के हैं. इन बच्चों के परिवार और उनका आरोप है कि बढ़ी हुई फीस के मामले को लेकर जब पेरेंट्स और बच्चों ने आवाज उठाई तो इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की कोशिश की तो पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया.
स्कूल के बाहर धरने पर बैठने की बजाय अब स्कूल टाइम में ये बच्चे इंदिरापुरम थाने आते हैं और यहां पर पढ़ाई करते हैं. इस बीच नए सेशन में शुरू हुई बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हो रही है. जयपुरिया स्कूल की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है. पुलिस पर आरोप है कि वो सिर्फ जांच का आश्वासन दे रही है.