दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लॉकडाउन: लोनी में जैन समाज ने खोला जनता फ्रिज और रसोई

संपूर्ण देश में लॉकडाउन के बीच लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बलराम नगर जैन समाज द्वारा शुरू किए गए जनता फ्रिज और रसोई का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने सक्षम लोगों से जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की.

Jain society started public fridge at Loni in ghaziabad
लोनी में जनता फ्रिज शुरू

By

Published : Apr 4, 2020, 2:27 PM IST

Updated : Apr 4, 2020, 2:41 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: संपूर्ण देश में लॉकडाउन के बीच उन लोगों पर संकट आ गया जो लोग रोज कमा कर खाते थे. वो लोग अब अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए घर से बाहर नहीं जा सकते हैं लेकिन इस बीच समाज में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो फरिश्ते बनकर गरीब लोगों की मदद कर रहे हैं.

लोनी विधायक ने किया शुभारंभ

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बलराम नगर जैन समाज द्वारा शुरू किए गए जनता फ्रिज और रसोई का शुभारंभ किया. बलराम नगर जैन समाज अध्यक्ष परवीन जैन ने बताया कि क्षेत्र के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की अपील पर मुंबई के वर्सोवा के तर्ज पर जनता फ्रिज शुरू किया गया है.

इस फ्रिज में समाज के सक्षम लोग दूध, फल, नाश्ता आदि रखेंगे जिसे जरूरतमंद लोग यहां से ले जा सकते हैं. साथ ही विधायक रसोई का भी शुभारंभ किया है जिसके तहत 500 लोगों के भोजन का भी प्रबंध किया जाएगा.

जैन समाज का धन्यवाद

वहीं विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जैन समाज का धन्यवाद देते हुए कहा कि यहीं लोनी की संस्कृति है कि लॉकडाउन के समय में एक अपील पर सक्षम लोग आगे आए हैं. लोनी में स्थिति नियंत्रण में है. यहां विधायक रसोई के चार से 15 हजार लोगों तक एक फोन कॉल पर भोजन पहुंच रहा है.

साथ ही उन्होंने कहा कि लोनी से मजदूरों का पलायन भी नहीं हुआ है यह हमारे लिए सुखद खबर है. हर जगह भोजन एवं जरूरतमंद चीजों की व्यवस्था लगातार जारी रहेगी.

Last Updated : Apr 4, 2020, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details