दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: जाम से निजात दिलाएगा ITMS, जानें क्या है ये तकनीक

गाजियाबाद में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का प्रयोग किया जाएगा.

जाम से निजात दिलाएगा ITMS, etv bharat

By

Published : Sep 23, 2019, 2:08 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :दिल्ली से सटे गाजियाबाद में जाम की विकराल समस्या है. वाहन चालकों को अक्सर जाम में खड़े होकर अपना कीमती वक्त जाया करना पड़ता है. शहर को अंदरूनी जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) लगाया जा रहा है.

जाम से निपटने के लिए लगाया जाएगा ITMS

ITMS रखेगा वाहन चालकों पर नजर

यह सिस्टम गाजियाबाद शहर की जाम की समस्या को खत्म करने के साथ-साथ यातायात नियम का उलंघन करने वाले वाहन चालकों पर पैनी नजर रखेगा. इस प्रोजेक्ट को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण और गाजियाबाद नगर निगम के सहयोग से लांच किया किया जा रहा है.

चौराहों पर लगाए जाएंगे आधुनिक कैमरे

इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को लेकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में शहर के मुख्य चौराहों पर आधुनिक तकनीक के कैमरे लगाए जाएंगे. जो ना केवल ट्रैफिक सिग्नल बल्कि वाहन का नंबर भी ट्रेस करेंगे. यातायात नियमों का उल्लंघन होने पर यह कैमरे वाहन चालकों का स्वचालित चालान करेंगे.

करीब 9 महीनों में पूरा होगा काम

उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट का काम एलिवेटेड रोड और नया बस अड्डा से प्रारंभ होगा, जिसको करीब 9 महीने में पूरा कर दिया जाएगा. इस प्रोजेक्ट में करीब 78 करोड़ रुपये की लागत आएगी जिसमें 10 करोड़ रुपये गाजियाबाद नगर निगम खर्च करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details