नई दिल्ली/गाजियाबाद:भारतीय जनता पार्टी ने जनपद गाजियाबाद की पांचो विधानसभा सीटों को एक बार फिर से रिपीट किया है. मौजूदा विधायकों को ही चुनाव मैदान में उतारा गया है. ऐसे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की खास सीटों में से एक मोदीनगर विधानसभा से डॉ मंजू शिवाच फिर किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रही हैं. इसको जानने के लिए ईटीवी भारत ने भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान विधायक डॉ मंजू शिवाच से खास बातचीत की है.
भाजपा प्रत्याशी डॉ मंजू शिवाच का कहना है कि बीते 5 सालों में मोदी नगर में ऐतिहासिक काम हुए हैं. जिसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देती हैं. जैसे उनको सरकार द्वारा क्षेत्र में 1 डिग्री कॉलेज की सौगात दी गई है. आगे वह इसी तरह इंजीनियरिंग, मेडिकल या आयुष कॉलेज लाने का प्रयास करेंगे. इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण को मजबूत करने के साथ मोदीनगर को इंडस्ट्रियल क्षेत्र बनाने का प्रयास करेंगे. मोदी नगर की सड़कों की बद से बदतर हालत को लेकर उनका कहना है कि मोदीनगर में अमृत योजना के तहत सीवर लाइन बिछाने का कार्य चल रहा था. जिसकी वजह से मोदीनगर की अधिकतर सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं और कुछ अभी भी क्षतिग्रस्त हैं. जिनमें सीवर लाइन डालने के बाद उनको सही करा दिया जाएगा.
मोदीनगर में पहले घर से बाहर निकलने से डरती थी महिलाएं: डॉ मंजू शिवाच - महिला सुरक्षा
मोदीनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान विधायक डॉ मंजू शिवाच का कहना है कि पहले उनके विधानसभा क्षेत्र में महिलाएं घर से बाहर निकलने से डरती थीं या अपने पिता-भाई को बॉडीगार्ड बना कर ले जाती थीं, लेकिन आज वह खुले माहौल में घूम रही हैं.
मोदीनगर में पहले घर से बाहर निकलने से डरती थी महिलाएं