नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूक्रेन में युद्ध (ukraine russia crisis) शुरू होने के बाद वहां के हालात चिंताजनक हाे गये हैं. वहां अलग-अलग शहरों की यूनिवर्सिटीज में पढ़ रहे हजारों भारतीय छात्राें की मुसीबतें बढ़ गयी हैं.
Ivano-Frankivsk National Medical University के छात्र और Indian Students Union के अध्यक्ष दिव्यांशु गहलोत ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि यूक्रेन में हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं. सुबह से ही यूक्रेन में बमबारी हो रही है. हर 15 मिनट में किसी ना किसी शहर में बम विस्फोट हो रहे हैं. दिव्यांशु गहलोत ने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा है कि जल्द सरकार हम यूक्रेन से बाहर निकाले. उन्होंने बताया कि बाजार में खाने पीने का सामान नहीं मिल रहा है साथ ही एटीएम में कैश नहीं है.
इसे भी पढ़ेंःयूक्रेन में फंसे स्टूडेंट ने ETV Bharat से की बात, कहा-मुझे घर वापस आना है
Ivano-Frankivsk National Medical University की छात्रा मानवी भार्गव ने बताया यूक्रेन में काफी ज्यादा डर के माहौल में हैं. भारत सरकार जल्द से जल्द हमें यूक्रेन से बाहर निकालें.Ivano-Frankivsk National Medical University की छात्रा अपूर्वा ने बताया कि उनकी कल की फ्लाइट थी जो कि युद्ध के चलते कैंसिल हो गई है. हमने मिसाइलों को सामने से गिरते हुए देखा है. हम भारत सरकार से अपील करते हैं कि जल्द हमें यूक्रेन से बाहर निकाला जाए.