नई दिल्ली/ गाजियाबाद : NCR के लोगों को इस समय कई तरह के खतरों का सामना करना पड़ रहा है. बदलते मौसम में अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है. इसके अलावा प्रदूषण और डेंगू ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है. गाजियाबाद में डेंगू के मरीजों की तादाद पिछले चार साल का रिकॉर्ड तोड़कर 600 के पार पहुंच गई है. डेंगू मरीजों में बड़ी तादाद बच्चों की भी है. आइए जानते हैं सरकारी इंतजाम किस स्तर पर हो रहे हैं.
आंकड़ों के मुताबिक, गाजियाबाद में डेंगू के मरीजों में 100 से ज्यादा बच्चे भी शामिल हैं. अस्पतालों के डेंगू वार्ड में मरीजों को लेकर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही है. सबसे अधिक चिंता बच्चों को लेकर ही है. जिला अस्पताल के सीएमएस अनुराग भार्गव का कहना है कि बदलते मौसम के साथ डेंगू के मच्छर से भी बच्चों को बचाने की बहुत जरूरत है. उन्होंने सलाह दी कि डेंगू का मच्छर दिन के समय ही हमला करता है, इसलिए घर में और आसपास कहीं भी पानी जमा न होने दें. उन्होंने ने डेंगू मच्छर की पहचान भी बताई है. डेंगू मच्छर पर धारियां होती हैं.