दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में चोरों ने खुद को क्राइम ब्रांच का बताकर व्यापारी से की लूट - पुलिसकर्मी बताकर की लूट

गाजियाबाद में इन दिनों चोरों का एक ऐसा गिरोह सक्रिय हो गया है जो खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर लूट-पाट कर रहा है. गाजियाबाद के एक पॉश इलाके से ऐसा ही मामला सामने आया है.

thieves robbed a businessman In Ghaziabad
चोरों ने खुद को क्राइम ब्रांच का बताकर व्यापारी से की लूट

By

Published : Dec 1, 2019, 7:37 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में इन दिनों चोरों के एक गिरोह ने कपड़ा व्यवसायी से लूट की. लूट के शिकार हुए कपड़ा व्यवसायी का कहना है कि उन्होंने खुद को क्राइम ब्रांच का स्टाफ बताकर स्कूटी की चेकिंग के लिए मुझे रोका और फिर लूटकर फरार हो गए.

चोरों ने खुद को क्राइम ब्रांच का बताकर व्यापारी से की लूट


सोने की अंगूठी और ब्रासलेट की लूट
लिंक रोड थाना क्षेत्र के सूर्य नगर में रहने वाले कपड़ा व्यवसायी बिजेन्द्र जैन ने बताया कि शनिवार शाम जब वो स्कूटी से घर लौट रहे थे, उसी दौरान बाइक सवार दो व्यक्तियों ने उन्हें रोका. खुद को क्राइम ब्रांच का बताते हुए उन दोनों ने इन्हें स्कूटी के कागजात दिखाने को कहा, उतनी ही देर में उनके दो अन्य साथी पहुंच गए. उसके बाद बदमाश बिजेन्द्र जैन के हाथ से सोने की अंगूठी और ब्रासलेट लेकर फरार हो गए.


मामले की जांच में जुटी पुलिस
लूट के शिकार हुए बिजेन्द्र जैन ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. जिसके आधार पर अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बदमाशों का स्केच भी बनवाया गया है, सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details