नई दिल्ली/गाजियाबादःपुलिस का दरोगा लुटेरों का मास्टरमाइंड निकला. लुटेरों के साथ मिलकर तेल व्यापारी से 22 लाख की लूटपाट की वारदात को अंजाम दिलवाया था. पुलिस ने जब लुटेरों को गिरफ्तार किया तो दरोगा की संलिप्तता का खुलासा है. पुलिस ने पांच बदमाशों के साथ साथ आरोपी दरोगा को भी लूट की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. दरोगा का प्लान जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
मामला गाजियाबाद के भोजपुर इलाके का है. यहां पर 18 फरवरी को मेंथा तेल के व्यापारी को कुछ लोगों ने बुलाया था. संभल से आए व्यापारी के साथ 22 लाख रुपए में दर्जनभर ड्रम में भरे हुए मेंथा ऑयल का सौदा हुआ था. सौदा करने वाले पांच लाेगाें ने ऑयल में पानी की मिलावट की थी. जैसे ही ड्रम गाड़ियों में रखे गए व्यापारी को शक हो गया. उसने ऑयल की गुणवत्ता चेक की तो उसमें पानी मिला हुआ था.
इसे भी पढ़ेंःगाजियाबाद में छह माह की बच्ची को गन प्वाइंट पर लेकर काराेबारी के घर से लूटी 15 लाख की संपत्ति
इसके बाद व्यापारी ने सौदा करने से इनकार कर दिया. जिस पर बदमाशों ने व्यापारी के पास मौजूद 22 लाख रुपये लूट लिये. व्यापारी को धमकाया कि अगर मुंह खोला तो जान से मार देंगे. पुलिस ने इन पांचों आरोपियों आसिफ, जीशान, इश्तेकार, शिवकुमार और अमित को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि इस बदमाशों के गैंग से लूटपाट और ठगी की इस साजिश को रचने वाला इलाके का दरोगा परविंदर है. दरोगा परविंदर को भी साजिश रचने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.