दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में दरोगा ने करवाई थी मेंथा व्यापारी से 22 लाख की लूट - गाजियाबाद इंस्पेक्टर लूट का मास्टरमाइंड

गाजियाबाद के भोजपुर मेंथा तेल के व्यापारी को कुछ लोगों ने बुलाया था. संभल से आए व्यापारी के साथ 22 लाख रुपए में दर्जनभर ड्रम में भरे हुए मेंथा ऑयल का सौदा हुआ था. इसके बाद उनलाेगाें ने व्यापारी काे लूट लिया. पुलिस ने जब आराेपियाें काे पकड़ा ताे पता चला कि इस वारदात का मास्टरमाइंट पुलिसवाला है.

गाजियाबाद
गाजियाबाद

By

Published : Feb 24, 2022, 10:44 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादःपुलिस का दरोगा लुटेरों का मास्टरमाइंड निकला. लुटेरों के साथ मिलकर तेल व्यापारी से 22 लाख की लूटपाट की वारदात को अंजाम दिलवाया था. पुलिस ने जब लुटेरों को गिरफ्तार किया तो दरोगा की संलिप्तता का खुलासा है. पुलिस ने पांच बदमाशों के साथ साथ आरोपी दरोगा को भी लूट की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. दरोगा का प्लान जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.


मामला गाजियाबाद के भोजपुर इलाके का है. यहां पर 18 फरवरी को मेंथा तेल के व्यापारी को कुछ लोगों ने बुलाया था. संभल से आए व्यापारी के साथ 22 लाख रुपए में दर्जनभर ड्रम में भरे हुए मेंथा ऑयल का सौदा हुआ था. सौदा करने वाले पांच लाेगाें ने ऑयल में पानी की मिलावट की थी. जैसे ही ड्रम गाड़ियों में रखे गए व्यापारी को शक हो गया. उसने ऑयल की गुणवत्ता चेक की तो उसमें पानी मिला हुआ था.

गाजियाबाद में दरोगा ने करवाई थी मेंथा व्यापारी से 22 लाख की लूट

इसे भी पढ़ेंःगाजियाबाद में छह माह की बच्ची को गन प्वाइंट पर लेकर काराेबारी के घर से लूटी 15 लाख की संपत्ति

इसके बाद व्यापारी ने सौदा करने से इनकार कर दिया. जिस पर बदमाशों ने व्यापारी के पास मौजूद 22 लाख रुपये लूट लिये. व्यापारी को धमकाया कि अगर मुंह खोला तो जान से मार देंगे. पुलिस ने इन पांचों आरोपियों आसिफ, जीशान, इश्तेकार, शिवकुमार और अमित को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि इस बदमाशों के गैंग से लूटपाट और ठगी की इस साजिश को रचने वाला इलाके का दरोगा परविंदर है. दरोगा परविंदर को भी साजिश रचने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ेंःगाजियाबाद में बलात्कार का झूठा आरोप लगा ब्लैकमेलिंग करनेवाली महिला गिरफ्तार


पुलिस अधिकारी अब मामले में आगे की जांच पड़ताल में जुटे हैं. दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं. पुलिस को यह भी शक है कि दरोगा ने पहले भी इस तरह की इस तरह की वारदात में शामिल रहा हाेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


ABOUT THE AUTHOR

...view details