नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में आज भी कोरोना के 69 नए मामले पाए गए हैं. इस तरह गाजियाबाद में कोरोना के टोटल मरीजों की संख्या 1356 पहुंच गई है. वहीं अगर एक्टिव मरीजों की बात करें, तो ये संख्या 680 तक पहुंच चुकी है. लगातार बढ़ते मामलो ने स्वास्थ्य विभाग की मुश्किल बढ़ा दी है.
कोरोना के 69 नए मामले आए सामने उठाये जा रहे हैं कठोर कदमबढ़ती मरीजों की संख्या गाजियाबाद जिला प्रशासन के लिए भी बड़ी चिंता का विषय है. इसलिए लगातार कठोर कदम उठाए जा रहे हैं. गाजियाबाद में नाइट कर्फ्यू का समय भी बढ़ाया गया है. रात 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक के लिए पूर्ण कर्फ्यू रखा गया है. जिसके लिए दुकानें भी अब जल्दी बंद कराई जा रही हैं. रोड पर बढ़ती हुई लोगों की संख्या की वजह से मामले भी बढ़े हैं.
ज्यादा से ज्यादा लोगों का परीक्षणएक तरफ जहां पहले कोरोना संबंधित टेस्ट कर पाने में प्रशासन ज्यादा लोगों तक पहुंच नहीं बना पा रहा था, तो वहीं अब कोरोना परीक्षण के संबंध में भी प्रशासन का दायरा व्यापक हो गया है. हर घर तक पहुंच बनाने के लिए अलग-अलग योजनाएं डीएम की तरफ से शुरू की गई है. जिसमें लाखों लोगों के कोरोना परीक्षण किए गए हैं. प्रशासन की पूरी कोशिश है कि जितने भी लोग संक्रमित हैं, उनका सही आंकड़ा सामने आता रहे, ताकि जल्द से जल्द कोरोना को हराया जा सके.