नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद के मोदीनगर में 2 दिन पहले हुई अक्षय नाम के युवक की हत्या के मामले में एक CCTV फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी में एक गाड़ी आती हुई दिखाई दे रही है, जिसे बदमाशों की गाड़ी बताया जा रहा है. इसके अलावा एक बाइक पर दिख रहे युवक की पहचान भी परिवार वालों ने आरोपी के रूप में की है.
घर की छत पर लगे CCTV कैमरों से मिला सुराग बताया जा रहा है कि बदमाशों को जानकारी थी कि यहां पर सीसीटीवी लगा है. इसलिए अक्षय को आरोपियों ने बहला-फुसलाकर घर से थोड़ी दूरी पर बुलाया और वहां पर वारदात को अंजाम दिया.
घर की छत पर लगे हैं CCTV कैमरे
सभी सीसीटीवी कैमरे अक्षय के घर की छत पर लगे हुए हैं, जो दूर से ही नजर आते हैं. आरोपियों में से कुछ को अक्षय पहचानता था. इसलिए उनके बहकावे में आकर उनके साथ चला गया. अक्षय ने सोचा भी नहीं था कि थोड़ी दूरी पर ले जाकर बदमाशों की योजना उसकी हत्या करने की है. सीसीटीवी में दिख रही i10 गाड़ी में चार आरोपी बैठे होने की आशंका है.
मामले में जो FIR कराई गई है, उसमें 8 आरोपियों का नामजद किया गया है. यानी कुछ बदमाश थोड़ी दूरी पर इंतजार कर रहे होंगे. गाड़ी के ठीक पीछे एक बाइक भी दिख रही है, जिस पर बैठे शख्स ने खुद का मुंह ढका हुआ है. उस व्यक्ति को अश्वनि नाम का युवक बताया जा रहा है, जो हत्या में शामिल है. पुलिस पूरे सीसीटीवी और अन्य पहलुओं के आधार पर जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है.
परिवार के लिए बड़ा खतरा
जिस योजनाबद्ध तरीके से पूरी वारदात अंजाम दी गई है, उससे साफ है कि इसके लिए पहले से तैयारी की गई थी. वारदात के बाद एक हत्यारोपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके धमकी भी दी है कि वह कुछ बड़ा करने वाला है. ऐसे में मृतक अक्षय के परिवार को एक बड़ा खतरा है. अगर जल्द पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंचती है तो परिवार के लिए स्थिति और गंभीर होती चली जाएगी.