नई दिल्ली/गाजियाबाद:लोनी विधानसभा से बीजेपी विधायक नन्द किशोर गुर्जर ने कहा है कि उनके इलाके में खनन माफिया बेरोकटोक अवैध खनन कर रहे हैं. विधायक नन्द किशोर का दावा है कि उन्होंने सुबह 5 बजे जाकर खनन माफिया को देखा है और उसकी वीडियो भी बनाई है.
विधायक नन्द किशोर गुर्जर ने खुलासा किया है कि इस वीडियो से खनन माफिया में हड़कंप मच गया है और वो खनन रोककर भाग निकले हैं. विधायक ने खनन से जुड़े दो वीडियो भी दिए हैं. ये वीडियो खुद बीजेपी विधायक नन्द किशोर गुज्जर ने बनवाये हैं.
नन्दकिशोर गुर्जर, विधायक, लोनी विधायक नन्द किशोर गुर्जर का दावा है की मिलीभगत से खनन का खेल चल रहा है.
बता दे कि खनन का सरकारी नियम है की सूरज ढलने के बाद और सूरज निकलने से पहले खनन नहीं हो सकता. लेकिन वीडियो में दिख रहा है की रात के अंधेरे में खनन चल रहा है. इसके आलावा खनन के लिए कुछ मशीन भी निर्धारित है. लेकिन यहां देख सकते हैं कि बड़ी-बड़ी मशीन यमुना का सीना चीर रही हैं.
बता दें यूपी के सीएम आदित्यनाथ ने जिम्मेदारी संभालते ही ये आदेश दिया था कि कहीं भी गलत तरीके से खनन होता पाया गया तो अधिकारियों की खैर नहीं होगी, लेकिन मुख्यमंत्री के आदेशों पर भी लोनी के अधिकारी अमल नहीं ला पा रहे हैं. ऐसे में साफ तौर पर लापरवाही नजर आती है.
इस लापरवाही को उजागर करने के लिए बीजेपी के विधायक नन्द किशोर गुर्जर खुद प्रयास करने का दावा कर रहे हैं. देखना ये होगा कि क्या इनके इन कदम के बाद खनन माफिया में कोई खौफ पैदा होता है या नहीं.