नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अवैध शराब के धंधे पर प्रतिबंध लगाने के बाद प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. जिला प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम लगातार शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
अरुणाचल प्रदेश से तस्करी कर लाई गई शराब की खेप बरामद, आरोपी गिरफ्तार - शराब की खेप बरामद
आबकारी निरीक्षक और स्थानीय पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से मोदीनगर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान टीम ने अरुणाचल प्रदेश से तस्करी कर लायी गई शराब की खेप को बरामद किया.
illegal liquor recovered by Excise team in modinagar ghaziabad
अवैध शराब की खेप बरामद
आबकारी निरीक्षक और स्थानीय पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से मोदीनगर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान टीम ने अरुणाचल प्रदेश से तस्करी कर लायी गई शराब की खेप को बरामद किया.
टीम ने शराब तस्करी करने वाले अभियुक्त दीपक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना मोदीनगर में उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धाराओं में केस पंजीकृत कराकर जेल भेज दिया. जिला आबकारी अधिकारी मुबारक अली ने बताया कि यह अभियान आगे भी जनपद में निरंतर रूप से जारी रहेगी.