नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले की लोनी पुलिस ने टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर बदमाशों में से शेरु उर्फ शेर खान को गिरफ्तार किया है. शेरखान पर 24 मुकदमे दर्ज थे और पुलिस उसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी. दिसंबर महीने में लोनी इलाके में हुई युवक की हत्या के मामले में भी शेरू फरार चल रहा था. पुलिस का दावा है कि इसकी गिरफ्तारी काफी अहम है. इसके बाद कई मामलों की कड़ियां जोड़ने में पुलिस को मदद मिलेगी. शेरखान पर लूट, डकैती, धमकी देने और रंगदारी मांगने तक के मुकदमें दिल्ली NCR में दर्ज हैं.
गाजियाबाद: पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर शेर खान, लंबे समय से थी तलाश - Ghaziabad Top 10 History Sheeter
गाजियाबाद जिले की लोनी पुलिस ने टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर बदमाशों में से शेरु उर्फ शेर खान को गिरफ्तार किया है. शेर खान पर 24 मुकदमे दर्ज थे और पुलिस उसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी.
ये भी पढ़ें-आईएस आतंकी इमरान पठान खान को 7 साल की जेल
ये भी पढ़ें-गाजीपुर बॉर्डर: आंदोलन के 100 दिन पूरे, गर्मियों की तैयारी में जुटे किसान
शेरू उगलेगा कई राज
आरोपी से पुलिस आगे की पूछताछ में जुटी हुई है. जिससे कई राज उगलने की उम्मीद है. फिलहाल 24 मुकदमों की फेहरिस्त पुलिस के हाथ में है, लेकिन माना जा रहा है कि कई और वारदातें उसने अंजाम दी होंगी. जिसका पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद माना जा रहा है कि NCR में क्राइम के आंकड़ों में कमी आएगी.