दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल का प्रदर्शन, कश्मीर कूच करने की चेतावनी - पाकिस्तान काे चेतावनी दी

श्रीनगर की घटना को लेकर देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं. गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने मोहन नगर में विरोध प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता सड़क पर आ गए और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की.

श्रीनगर की घटना को लेकर प्रदर्शन.
श्रीनगर की घटना को लेकर प्रदर्शन.

By

Published : Oct 9, 2021, 5:34 PM IST

गाजियाबाद : गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल के सैकड़ाें कार्यकर्ताओं ने शनिवार काे मोहन नगर में श्रीनगर में हुई हत्या (murder in srinagar) के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दाैरान प्रदर्शनकारियाें ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी (slogans against pakistan) की. शनिवार काे हुए प्रदर्शन में हिंदु रक्षा दल के कार्यकर्ता काेविड गाइडलाइन की अनदेखी की. बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रदर्शन (Demonstration without mask and social distancing) कर रहे थे.

हिंदू रक्षा दल ने प्रेस रिलीज जारी कर पाकिस्तान काे चेतावनी (warns pakistan) दी. प्रेस रिलीज के मुताबिक कार्यकर्ताओं ने आराेप लगाया कि पाकिस्तान लगातार सीमा पार से आतंकवादियों को हिंदुस्तान में भेज कर आतंकवाद फैला रहा है. कश्मीर से हिन्दुओं का पलायन करवाना चाह रहा है. संगठन के लोगों ने यह भी कहा कि अगर प्रधानमंत्री ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो कार्यकर्ता कश्मीर कूच करेंगे.

मोहन नगर में विरोध प्रदर्शन करते हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता.

ये खबर भी पढ़ेंःनवरात्रि में बाजारों में भीड़ बढ़ने से पुलिस की बढ़ी चिंता

ये खबर भी पढ़ेंःलखीमपुर खीरी हिंसा मामले में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा का मांगा इस्तीफा

हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने मोहन नगर में विरोध प्रदर्शन किया

प्रदर्शन में दीपक प्रमुख,अन्नू चौधरी, सुजल सक्सेना, मनीष हिन्दू, विपिन राजपूत, कृष्णा और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. आपको बता दें कि हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी हैं. दिल्ली के जंतर मंतर पर भड़काऊ भाषण देने के आराेप में उन पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था. उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details