नई दिल्ली/गाजियाबाद:बढ़ते प्रदूषण के साथ ही तकनीकी कारणों से भी हिंडन एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के बीच उड़ान लगातार प्रभावित है. अगले 10 नवंबर तक दोनों तरफ की उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.
पिछले कई दिन से लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के कारण हिंडन से पिथौरागढ़ के बीच उड़ान बाधित रही है. अब तकनीकी कारणों से उड़ान 10 नवंबर तक रद्द रहेगी.
मेंटेनेंस के चलते आई रुकावट
आधिकारिक सूत्रों की मानें तो जहाज की मेंटेनेंस के चलते उड़ान सेवा बाधित है. बताया जा रहा है कि जहाज की सर्विस दिल्ली में हो रही है, ऐसे में 11 नवंबर को उड़ान दोबारा से शुरू होगी.
कई बार बाधित हुई उड़ान
हिंडन से शुरू हुई विमान सेवा पिछले एक महीने में कई बार बाधित हो चुकी है. कभी मौसम तो कभी तकनीकी कारणों से उड़ानें रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.