किसान आंदोलन: यूपी गेट पर भारी पुलिस बल तैनात, ट्रैफिक डायवर्ट की व्यवस्था - traffic diversion in gaziabad
किसानों के आंदोलन को देखते हुए यूपी गेट पर दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस तैनात है. जाम को देखते हुए नेशनल हाईवे को डायवर्ट करने की व्यवस्था कर दी गई है. यहां दोपहर 12 बजे के बाद किसान कभी भी पहुंच सकते हैं.
किसान आंदोलन: यूपी गेट पर भारी पुलिस बल तैनात, ट्रैफिक डायवर्ट की व्यवस्था
नई दिल्ली/गाजियाबाद: किसानों के आंदोलन को देखते हुए दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस यूपी गेट पर पूरी तरह से मुस्तैद है. यूपी गेट पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे ट्रांस हिंडन के एसपी ज्ञानेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसानों से वार्ता की गई है और किसी तरह की टकराव की स्थिति नहीं बनने दी जाएगी. इसके अलावा जाम को देखते हुए नेशनल हाईवे 9 पर ट्रैफिक को डायवर्ट की व्यवस्था भी तैयार की गई है. हालांकि यूपी गेट पर ट्रैफिक काफी स्लो हो गया है.