नई दिल्ली/गाजियाबाद: जहां एक और कोरोना काल में कुछ अवसरवादियों ने आपदा को अवसर में बदलते हुए कोरोना के मरीजों के इलाज में इस्तेमाल आने वाले उपकरणों को महंगे दामों में बेचकर अपनी जेब भरने का काम किया है. तो वहीं दूसरी ओर मोदीनगर के गोविंदपुरी में स्थित गुरुद्वारा गोविंद सिंह सभा के सदस्यों ने इस महामारी के दौर में कोरोना संक्रमण से बचाव और जांच के अधिकांश उपकरणों सहित दवाइयों को नो प्रॉफिट नो लॉस पर कोरोना मरीजों को उपलब्ध करा रहे हैं.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल युवा प्रकोष्ठ से मोदीनगर शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने बताया कि गुरु तेग बहादुर के 400 वें प्रकाश पर्व से ही वह कोरोना काल में आमजन की सेवा कर रहे हैं. वह 1 मई से लगातार मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे सहित अन्य जगह को सैनिटाइज कर रहे हैं.
अवसरवादियों के जाल से बचाने का निर्णय
गुरमीत सिंह का कहना है कि कोरोना काल के इस समय में मरीजों को जांच उपकरणों की बहुत अधिक आवश्यकता पड़ रही थी. लेकिन कई जगह घूमने पर भी तीमारदारों को कोई भी उपकरण उचित रेट में उपलब्ध नहीं हो पा रहे थे. जिसकी वजह से लोग अधिक परेशान थे.