नई दिल्ली/गाजियाबाद : राजधानी दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद के थाना विजयनगर इलाके के सेक्टर 11 में देर रात अज्ञात अपराधियो ने स्वर्ण व्यवसायी और उसके सहायक पर जानलेवा हमला किया है.
गाजियाबाद: सोने के व्यवसायी पर हमला, मामले की जांच में जुटी पुलिस - ईटीवी भारत
गाज़ियाबाद में अज्ञात अपराधियो ने स्वर्ण व्यवसायी और उसके सहायक पर जानलेवा हमला किया है. अपराधियो ने पहले दुकान में लूटपाट की कोशिश की थी.
सोने के व्यवसायी पर हुआ हमला, etv bharat
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि देर रात पुलिस को इस मामले की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
उन्होंने कहा कि यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है लेकिन जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विजयनगर पुलिस और स्पेशल सेल द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है.