नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ऑटो वालों पर संगीन आरोप लगा है. उनपर आरोप है कि अधिकतर ऑटो में तेज आवाज में गाने बजाए जाते हैं. जिसमें लड़कियां खुद को असुरक्षित करती हैं. साथ ही 70 फीसदी ऑटो के ड्राइवर नाबालिग हैं.
क्यों ऑटो में बैठने से डर रही हैं लड़कियां? यह आरोप बजरंग दल ने लगाया है और लोनी के उपजिलाधिकारी को इस विषय में एक ज्ञापन सौंपा गया है.
70 प्रतिशत ऑटो ड्राइवर हैं नाबालिग
ज्ञापन में कहा गया है कि 70 प्रतिशत ऑटो ड्राइवर नाबालिग हैं और वे मौत की स्टेरिंग संभाले लोगों की जिंदगी से खेल रहे हैं. इसके अलावा उनपर आरोप लगाया गया है कि जिन ऑटो में तेज आवाज में गाने बजते हैं, उनमें महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले सबसे ज्यादा सामने आए हैं. लोनी उपजिलाधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
बजरंग दल ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन क्या कहती है युवतियां
गाजियाबाद में जब हमने कुछ युवतियों से बात की, तो उन्होंने ऑफ कैमरा इस बात को माना है, कि उन्हें गाने बजने वाले ऑटो में बैठने से डर लगता है.