नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो आपको हैरान कर देगा. दरअसल, उधार के 5 हजार रुपये न चुका पाने के चलते 18 साल की लड़की ने खुद को आग के हवाले कर दिया. लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया है. मामला विजयनगर इलाके का है. आरोप है कि लड़की के पड़ोस में रहने वाला युवक लगातार रुपये के लिए उसके ऊपर दबाव बना रहा था. जिस वजह से लड़की काफी डिप्रेशन में आ गई थी.
उधार न चुका पाने के कारण युवती ने खुद को किया आग के हवाले मकान मालिक भी मांग रहा था किराया
लड़की का भाई मजदूरी का काम करता है और लॉकडाउन के चलते उसके पास पैसे नहीं थे. ऐसे में जब लड़की को लगा की दबाव काफी बढ़ रहा है, तो उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया. आत्महत्या की कोशिश के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने उस युवक को हिरासत में ले लिया है, जो रुपये का दबाव बना रहा था. वहीं लड़की की मां का ये भी कहना है कि मकान मालिक को किराया देने के लिए भी रुपये नहीं बचे थे. मकान मालिक भी लगातार रुपये मांग रहा था. जिससे लड़की डिप्रेशन में आ गई थी. इतना ही नहीं, मकान मालिक ने बिजली का कनेक्शन भी काट दिया था.
परिवार पर आया खाने का संकट
18 साल की पीड़ित लड़की का भाई पहले मजदूरी का काम किया करता था और घर अच्छा चल रहा था. लेकिन जैसे ही लॉकडाउन लागू हुआ, उसका काम बंद हो गया. धीरे-धीरे परेशानी बढ़ती चली गई. फिलहाल, घर में खाने-पीने का भी संकट पैदा हो गया था. जब मकान मालिक को देने के लिए रुपए नहीं बचे, तो उधारी में पैसे मांगने पड़े. लेकिन उधार भी नहीं चुका पाए. लड़की के पिता को भी अभी वेतन नहीं मिल पाया था. अंत में लड़की को कोई रास्ता नजर नहीं आया तो उसने आत्महत्या करने का रास्ता चुन लिया. सीधे तौर पर कहा जाए तो लॉकडाउन में आई मुफलिसी इस पूरी घटना की वजह मुख्य रूप से बनी है.
लड़की की हालत है गंभीर
लड़की अब अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है. लड़की के मां और भाई का रो-रो कर बुरा हाल है. उन्होंने सोचा भी नहीं था कि घर में आई इस गरीबी और मुफलिसी का असर दिमागी रूप से लड़की पर इस तरह से पड़ेगा. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है, और सभी यही प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्द से जल्द लड़की ठीक हो जाए. हालांकि, लड़की बुरी तरह से जल गई है.