नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर गंगनहर पर इन दिनों SSP के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
गंगनहर पर लगातार हो रहे हादसों को रोक लगाने के लिए गाजियाबाद के SSP ने गहरे पानी में नहाने पर रोक लगाई थी. लेकिन इसके बावजूद स्थानीय युवा गहरे पानी में नहाने से बाज नहीं आ रहे हैं. इन दिनों गंग नहर में पानी का बहाव काफी तेज है.
'छोटा हरिद्वार' में नहाने पर लगी रोक! SSP के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां - small Haridwar
गाजियाबाद के मुरादनगर गंगनहर पर लगातार हो रहे हादसों को रोकने के लिए SSP ने गहरे पानी में नहाने पर रोक लगाई थी. लेकिन इसके बावजूद स्थानीय युवा गहरे पानी में नहाने से बाज नहीं आ रहे हैं.
लगातार हो रहे हादसों के बाद भी नहीं जाग रहा प्रशासन
पिछले हफ्ते ही यहां 2 युवकों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई थी. हालांकि प्रशासन यह दावा करता आया है कि लोगों की सुरक्षा के लिए यहां पुलिस बल और गोताखोरों की तैनाती की गई है. लेकिन रिएल्टी चेक के दौरान प्रशासन का यह दावा पूरी तरह झूठा साबित हुआ. गंगनहर के घाट पर दूर-दूर तक सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे.
छोटा हरिद्वार के नाम से प्रसिद्ध है यह जगह
मुरादनगर गंगनहर को छोटा हरिद्वार के नाम से भी जाना जाता है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु यह रोज पूजा-अर्चना करने आते हैं. हालांकि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने नहर के किनारे बैरिकेटिंग लगाई है. लेकिन इसके बावजूद कुछ उत्साहित श्रद्धालु गहरे पानी में जाकर स्नान करते हैं. जिससे कभी भी हादसा हो सकता है.