नई दिल्ली/गाजियाबाद: अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर देशभर में उत्साह देखने को मिल रहा है. गाजियाबाद के वैशाली स्थित शिव मंदिर में शिला पूजन का आयोजन किया गया. इस दौरान ईंट रूपी शिला का विधि विधान से पूजन किया गया. इसके बाद इस शिला को अयोध्या भेज दिया गया.
राम मंदिर के शिलान्यास में देना चाहते हैं अपना योगदान श्रद्धालुओं का कहना है कि राम मंदिर के शिलान्यास में वे भी अपना योगदान देना चाहते हैं. इसलिए विधि विधान से शिला का पूजन करके श्री राम के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित कर रहे हैं.
वेद उच्चारण के साथ शिला को भेजा
गाजियाबाद के सेक्टर-2 स्थित श्री शिव मंदिर के प्रांगण में मंदिर के मुख्य पुजारी शिवकुमार शास्त्री ने पूरे विधि विधान से शिला पूजन किया. इस दौरान राम नाम वेद उच्चारण के साथ सभी राम भक्तों ने मिलकर जयकारे के साथ शिला को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ स्थल ट्रस्ट को भेज दिया. इसे लेकर एक श्रद्धालु ने कहा कि अब 500 वर्षों का इंतजार खत्म होने जा रहा है. इसलिए उस दिन को त्यौहार की तरह मनाने की तैयारी की जा रही है.
मंदिर और इलाके को दीपों से सजाने की तैयारी
शिला पूजन के साथ ही भक्तों ने मंदिर और आसपास के इलाके को दीपों से सजाने की तैयारी शुरू कर दी है. भक्तों का कहना है कि 5 अगस्त के दिन को दीपावली की तरह मनाएंगे. पूरा माहौल रोशनी से सराबोर कर दिया जाएगा. क्योंकि इस ऐतिहासिक दिन को कभी नहीं भुलाया जा सकता है.