नई दिल्ली/गाजियाबाद: देशभर में ईद-उल-फितर का त्योहार सोमवार मनाया जाएगा. कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते तमाम मस्जिदें बंद है. ऐसे में इस पर मुस्लिम समुदाय के लोग घर पर रहकर ही ईद की नमाज अदा करेंगे. ईद से पहले बाजार गुलजार होते थे. लेकिन इस बार बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है.
तुराब नगर मार्केट में सन्नाटा तुराब मार्केट में पसरा सन्नाटा
गाजियाबाद के जाने-माने बाजार तुराब नगर मार्केट में सन्नाटा पसरा हुआ है. बीते सालों की बात करें तो ईद से पहले तुराब नगर मार्केट में काफी रौनक होती थी. लोग ईद की जमकर खरीदारी करने आते थे. बाजार में हजारों की संख्या में महिलाएं, कॉस्मेटिक, आभूषण और कपड़े की खरीदारी करने आती थी. खासकर ईद से एक दिन पहले यानी की चांद रात को तुरब नगर बाजार गुलजार होता था. लेकिन इस साल कोरोना वायरस में ईद की खरीददारी की रौनक को चौपट कर दिया है.
रमजान के महीने में दुकानों में ताले
तुरब नगर मार्केट के दुकानदारों की ईद के त्यौहार पर अच्छी खासी बिक्री हो जाती थी. लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते तमाम दुकानें बंद हैं. ऐसे में ईद पर दुकानें बंद होने के कारण दुकानदारी ना होने पर धंधा चौपट हो गया है. जिससे दुकानदारों में मायूसी छाई हुई है. रमजान के महीने में लोग ईद की खरीदारी करते थे. ऐसे में जिन बाजारों में पैर रखने की जगह भी मुश्किल से मिलती थी. आज कोरोना वायरस के कारण जिले के बाजारों की दुकानों में ताले लटके हुए हैं.