दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: इस बार चाइनीज पटाखों पर गिरेगी गाज, व्यापारियों ने किया बहिष्कार का ऐलान

एलएसी पर झड़प के बाद से भारतीय व्यापारी काफी नाराज हैं. इस बीच गाजियाबाद के व्यापारियों ने दिवाली पर चाइनीज सामानों का बहिष्कार किया है और चाइनीज सामान नहीं बेचने का निर्णय लिया है.

ghaziabad traders boycott chinese goods on diwali
चाइनीज सामानों का बहिष्कार

By

Published : Oct 19, 2020, 8:41 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 9:52 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के पटाखा व्यापारियों ने इस बार चाइना को मुंहतोड़ जवाब दिया है. पटाखा कारोबारियों ने इस बार भारत में बने पटाखे ही बेचने का निर्णय लिया है. पटाखा कारोबारियों का कहना है कि चाइना को सबक सिखाना है. आपको बता दें कि हर दीवाली चाइना के पटाखे और लाइट का एनसीआर में काफी बड़ा कारोबार होता था, लेकिन इस बार पटाखा कारोबारियों ने साफ कर दिया है कि चाइना के पटाखे और लड़ियां नहीं बेचेंगे.

चाइनीज सामान नहीं बेचने का निर्णय लिया

अन्य व्यापारियों को भी बहिष्कार की सलाह

साथ ही उन्होंने कहा है कि अन्य व्यापारियों को भी समझाया जा रहा है कि वे चाइना का कोई भी माल ना बेचें. एक व्यापारी ने कहा कि खून का अंतिम कतरा तक बहा देंगे, लेकिन चाइना का कोई माल गाजियाबाद शहर में नहीं बिकने देंगे. अन्य पटाखा व्यापारी ने कहा कि चाइना गद्दार है और गद्दार देश का माल नहीं बेचेंगे. एक व्यापारी ने ये भी कहा कि जो पुराना चाइना का माल पड़ा हुआ है, उसे पानी में डाल देंगे, लेकिन बेचेंगे नहीं. फिलहाल पटाखा व्यापारी, प्रशासन से पटाखे बेचने का लाइसेंस मिलने का इंतजार कर रहे हैं.

मोबाइल फोन कारोबारी भी कर चुके हैं विरोध

गाजियाबाद में मोबाइल कारोबारियों ने भी काफी हद तक साफ कर दिया है, कि वह चाइना के माल नहीं खरीद रहे हैं और ना ही बेचेंगे. पूर्व में उन्होंने बस पुराना स्टॉक बेचा था. इस दिवाली को भारतीय मोबाइल कंपनियों को प्रमोट करके उसी पर ऑफर भी दे रहे हैं, जिससे चाइना को पूरी तरह से नेस्तनाबूद किया जा सके.

Last Updated : Oct 20, 2020, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details