नई दिल्ली/गाजियाबाद : लाॅकडाउन के चलते घर में पढ़ाई कर रहे बच्चों को कॉपी, किताबों सहित अन्य स्टेशनरी का सामान ना मिलने से दिक्कतें आ रही हैं. दरअसल लाॅकडाउन के चलते समाज के हर वर्ग को परेशानी हो रही है. स्कूल-कॉलेज भी लंबे समय से बंद हैं. इसलिए स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो इसको ध्यान में रखते हुए स्कूल कॉलेज ने ऑनलाइन क्लासेज देना शुरू कर दिया है, लेकिन अब भी कुछ स्कूल ऐसे हैं जो ऑनलाइन क्लासेज देने में सक्षम नहीं है.
सेल्फ स्टडी ही सहारा
इसलिए उन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे घर पर रहकर ही सेल्फ स्टडी कर रहे हैं, लेकिन इस बीच उनको पढ़ाई से संबंधित आवश्यक स्टेशनरी नहीं मिल पा रही है. इस दौरान घर में पढ़ाई कर रहे बच्चों से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत की.