दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: गांव-गांव तक पुलिस व्यवस्था मजबूत करने में जुटे SSP - साइकिल

एसएसपी कलानिधि नैथानी के गाजियाबाद जिला ज्वाइन करने के बाद से कई बड़े फैसले लिए गए हैं. जिससे गांव गांव में पुलिस का तंत्र मजबूत हो रहा है. इससे कानून-व्यवस्था संभालने में काफी मदद मिल रही है.

Watchmen have always been helpful in law and order - SSP Kalanidhi Naithani
कानून व्यवस्था में चौकीदार हमेशा मददगार साबित हुए हैं- एसएसपी कलानिधि नैथानी

By

Published : Mar 5, 2020, 10:23 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस के अधिकारियों ने 70 गांव के चौकीदारों की साथ एक मीटिंग की. इसके बाद सभी चौकीदारों को एक-एक साइकिल और टॉर्च भेंट की गई. पुलिस से मिले साइकिल और टॉर्च सम्मान के बाद चौकीदारों का उत्साह काफी बढ़ गया.

कानून व्यवस्था में चौकीदार हमेशा मददगार साबित हुए हैं- एसएसपी कलानिधि नैथानी

चौकीदार हैं सुरक्षा की महत्वपूर्ण कड़ी
एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि गांव में होने वाले अपराध की सूचना सबसे पहले चौकीदार ही देते हैं और चौकीदार काफी अहम कड़ी भी होते हैं. कानून व्यवस्था में चौकीदार हमेशा मददगार साबित हुए हैं.

इसलिए सरकार से मिले अनुदान से चौकीदारों को साइकिल और हाई पावर टॉर्च भेंट की गई है. जिससे ये चौकीदार दिन और रात अपना फर्ज और आसानी से निभा पाए. चौकीदार भी पुलिस अधिकारियों से मिली साइकिल और टॉर्च पाकर काफी खुश हुए.



गांव-गांव तक पुलिस की रूट व्यवस्था
एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि सरकार की मंशा यही है, कि हर जिले में पारंपरिक पुलिसिंग हो और जड़ से ऐसी व्यवस्था हो, कि पूरा जिला मजबूती से कानून व्यवस्था की कसौटी पर खरा उतर पाए.

इसलिए हर वह प्रयास किया जा रहा है, जिससे रूट पुलिसिंग हो सके. इसी प्रयास में चौकीदारों को पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाने के लिए जोड़ना काफी अहम बात है. हर गांव में अब चौकीदार भी पुलिस से कंधे से कंधा मिलाने को तैयार रहेंगे और पुलिस के लिए स्तंभ बनेंगे.

गांव गांव में है पुलिस का तंत्र
एसएसपी कलानिधि नैथानी के गाजियाबाद जिला ज्वाइन करने के बाद से कई बड़े फैसले लिए गए हैं. जिससे गांव गांव में पुलिस का तंत्र मजबूत हो रहा है. इससे कानून-व्यवस्था संभालने में काफी मदद मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details