नई दिल्ली/गाजियाबाद:विजय नगर थाने के सब इंस्पेक्टर राजू तिवारी को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है. बता दें कि नाबालिग युवती का थाने से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें युवती ने आरोप लगाया था कि उसे अवैध हिरासत में रखा गया है. पुलिस ने दावा किया था कि युवती को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बरामद किया गया है.
गाजियाबाद SSP ने वायरल वीडियो पर की कार्रवाई, सब इंस्पेक्टर को किया लाइन हाजिर
गाजियाबाद में एक युवती को सब इंस्पेक्टर ने थाने में बिठाए रखा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वहीं पुलिस का दावा था कि युवती को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचाया गया है.
एसपी सिटी करेंगे मामले की जांच
पुलिस ने इसे लेकर प्रेस रिलीज जारी की गई है, जिसमें लिखा है कि अपहृत की बरामदगी के बाद समय से समस्त विधिक प्रक्रिया पूर्ण ना करने और अनावश्यक इस प्रकार अपहृत को परेशानी का सामना करने के संबंध में, लापरवाही की सूचना पर सब इंस्पेक्टर राजू तिवारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया. एसएसपी द्वारा एसपी सिटी को शीघ्र ही सीएमओ एवं बाल कल्याण समिति के सदस्यों से भी वार्ता कर इस संपूर्ण प्रक्रिया को द्रुतगति से पूर्ण कराने के विकल्पों पर विचार विमर्श कर आख्या प्रस्तुत करने को कहा गया है. पुलिस द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज से यह भी साफ हो गया है कि मामले की जांच एसपी सिटी मनीष मिश्रा को सौंपी गई है.