नई दिल्ली/गाजियाबाद: एसएसपी कलानिधि नैथानी ने गाजियाबाद के 195 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है. ये सभी पुलिसकर्मी 3 साल से ज्यादा से एक ही थाने में तैनात थे. एक नई लिस्ट भी एसएसपी की तरफ से तैयार करवाई जा रही है.
फिलहाल देहात क्षेत्र में हुई कार्रवाई
एसएसपी की ये कार्रवाई देहात क्षेत्र में की गई है. इसमें 128 कॉन्स्टेबल और 67 हेड कॉन्स्टेबल का ट्रांसफर किया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इससे पहले साहिबाबाद में भी इसी तरह की बड़ी कार्रवाई की गई थी. तीसरे चरण में शहरी क्षेत्र में लंबे समय से एक ही थाने में तैनात पुलिसकर्मियों की लिस्ट तैयार की जा रही है. लिस्ट तैयार होते ही उन पुलिसकर्मियों का भी अन्य थानों या पुलिस चौकियों में ट्रांसफर किया जाएगा.
कहां से कितने पुलिस कर्मी हुए स्थानांतरित कानून व्यवस्था में सुधार के लिए बदलाव जरूरी
एसएसपी कलानिधि नैथानी समय-समय पर कानून व्यवस्था में सुधार के लिए ठोस कदम उठाते रहते हैं. पुलिस व्यवस्था में पुलिसकर्मियों के एक ही जगह पर लंबे समय तक कार्यरत रहने से उनकी कार्य क्षमता की कमी महसूस की जाती है. एसएसपी कलानिधि नैथानी का मानना है कि व्यवस्था को दुरुस्त करने और उसमें सुधार करने के लिए समय-समय पर बदलाव जरूरी है. इसलिए वह लगातार बदलाव की जरूरत का ख्याल रखते हुए समय-समय पर कार्रवाई अमल में लाते हैं.