नई दिल्ली/गाजियाबाद:लाॅकडाउन के कारण जो गरीब मजदूर लोग ईद का त्यौहार खीर-शीर बनाकर नहीं मना पाएंगे, उनकी मदद के लिए मुरादनगर के समाजसेवी लोगों ने रमजान किट तैयार की है और गुमनाम तरीके से किट को रात के समय जरूरतमंद लोगों के घर पहुंचाते हैं. साथ ही उनको दूध के लिए पैसे भी देते हैं.
लाॅकडाउन के कारण गरीब, मजदूरों पर आई मुसीबत को देखते हुए सामाजिक संस्थाएं, राजनैतिक दल, समाजसेवी आदि लोग गरीबों की मदद और सरकार को सहयोग कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्यौहार ईद आने में चंद दिन बाकी है, ऐसे में जो गरीब मजदूर लोग रोजगार ना होने की वजह से ईद का त्यौहार नहीं बना पाएंगे. उनकी मदद करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक खास रमजान किट तैयार की है. जिसको वह रात के अंधेरे में गरीब मजदूर लोगों के घर पहुंचाते हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने समाजसेवियों की खास बातचीत.
गरीबों के बीच राशन वितरण
ईटीवी भारत को समाजसेवी हाजी फरीद अहमद ने बताया कि वह इस बार रमजान किट को इसलिए वितरित कर रहे हैं, क्योंकि इस बार गरीब मजदूर लोगों की हालत देखकर उनका मन बहुत विचलित हो रहा है क्योंकि उनके पास राशन नहीं पहुंच पा रहा है और साल में एक बार ईद का त्यौहार आता है. इसलिए इस बार उन्होंने अपना ईद का प्रोग्राम कैंसिल करके वह जो पैसे अपने ऊपर खर्च करते, उन्होंने उस पैसे से गरीब मजदूर लोगों के लिए 500 रमजान किट तैयार की है. जिससे कि गरीब लोग भी हंसी-खुशी अपना ईद का त्यौहार मना सकें.
रात के अंधेरे में देते हैं किट