दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जरूरतमंद लोगों के घर रमजान किट पहुंचा रहे समाजसेवी, 'घर रहकर सब मनाएं ईद'

जो गरीब मजदूर लोग ईद का त्यौहार खीर-शीर बनाकर नहीं मना पाएंगे, उनकी मदद के लिए मुरादनगर के समाजसेवी लोगों ने रमजान किट तैयार की है और गुमनाम तरीके से किट को रात के समय जरूरतमंद लोगों के घर पहुंचाते हैं. साथ ही उनको दूध के लिए पैसे भी देते हैं.

Ramadan kits
घर रमजान किट पहुंचा रहे समाजसेवी

By

Published : May 22, 2020, 7:19 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:लाॅकडाउन के कारण जो गरीब मजदूर लोग ईद का त्यौहार खीर-शीर बनाकर नहीं मना पाएंगे, उनकी मदद के लिए मुरादनगर के समाजसेवी लोगों ने रमजान किट तैयार की है और गुमनाम तरीके से किट को रात के समय जरूरतमंद लोगों के घर पहुंचाते हैं. साथ ही उनको दूध के लिए पैसे भी देते हैं.

जरूरतमंद लोगों के घर रमजान किट पहुंचा रहे समाजसेवी

लाॅकडाउन के कारण गरीब, मजदूरों पर आई मुसीबत को देखते हुए सामाजिक संस्थाएं, राजनैतिक दल, समाजसेवी आदि लोग गरीबों की मदद और सरकार को सहयोग कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्यौहार ईद आने में चंद दिन बाकी है, ऐसे में जो गरीब मजदूर लोग रोजगार ना होने की वजह से ईद का त्यौहार नहीं बना पाएंगे. उनकी मदद करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक खास रमजान किट तैयार की है. जिसको वह रात के अंधेरे में गरीब मजदूर लोगों के घर पहुंचाते हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने समाजसेवियों की खास बातचीत.


गरीबों के बीच राशन वितरण

ईटीवी भारत को समाजसेवी हाजी फरीद अहमद ने बताया कि वह इस बार रमजान किट को इसलिए वितरित कर रहे हैं, क्योंकि इस बार गरीब मजदूर लोगों की हालत देखकर उनका मन बहुत विचलित हो रहा है क्योंकि उनके पास राशन नहीं पहुंच पा रहा है और साल में एक बार ईद का त्यौहार आता है. इसलिए इस बार उन्होंने अपना ईद का प्रोग्राम कैंसिल करके वह जो पैसे अपने ऊपर खर्च करते, उन्होंने उस पैसे से गरीब मजदूर लोगों के लिए 500 रमजान किट तैयार की है. जिससे कि गरीब लोग भी हंसी-खुशी अपना ईद का त्यौहार मना सकें.



रात के अंधेरे में देते हैं किट

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह रमजान की किट को रात के अंधेरे में वितरित करते हैं. जिससे कि कोई भी गरीब समाज में रुसवा ना हो और वो सभी से अपील करते हैं कि इस बार सभी कोशिश करें कि कोई भी जरूरतमंद गरीब किसी भी सामान से ईद पर महरूम ना रहे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह रमजान किट के साथ गरीबों को दूध के लिए भी पैसे दे रहे हैं. जिससे कि वो अपने घर पर खीर-शीर आसानी से बना सकें.



'घर रहकर सब मनाएं ईद'

ईटीवी भारत को मुरादनगर निवासी आलम चौधरी ने बताया कि उन्होंने देखा कि लाॅकडाउन के चलते ईद के महीने में काफी लोग परेशान हैं. इसीलिए हमारे मन में आया कि हम लोगों की ईद बनवाएं और जितना हमसे हो सके उतनी उन लोगों की मदद करें, हालांकि वह जानते हैं कि देश में कोरोना का प्रकोप है, लेकिन फिर भी वे चाहते हैं कि नियमों का पालन करते हुए लोग घर में ही ईद का त्यौहार मनाएं.

घर रहें स्वस्थ रहें

ईटीवी भारत को असलम खान ने बताया कि वह सवाब की निस्बत से ईद किट बनवा कर लोगों की मदद कर रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं अपने घर में रहें और स्वस्थ रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details