नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के पांचवें चरण के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी गई है. गाइडलाइंस के तहत एक जून से रोडवेज बसों को प्रदेश के अंदर चलने की अनुमति दे दी गई है. गाजियाबाद के पुराने बस अड्डे से बसों का संचालन शुरू हो गया है. बस अड्डे और यात्रा के दौरान कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम बस अड्डा प्रबंधन द्वारा किए गए हैं.
गाजियाबाद: शुरू हुई रोडवेज बस सेवा, रोकथाम के लिए किए गए विशेष इंतजाम
गाजियाबाद के पुराने बस अड्डे से बसों का संचालन शुरू हो गया है. बस अड्डे और यात्रा के दौरान कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम बस अड्डा प्रबंधन द्वारा किए गए हैं.
6 घंटे पर बस अड्डे को किया जा रहा सैनेटाइज
वहीं बस अड्डे पर कोविड-19 हेल्प डेस्क बनाई गई है. जहां पर यात्रा करने से पहले यात्री की जानकारी जैसे नाम और मोबाइल नंबर दर्ज किया जा रहा है. इसके साथ-साथ यात्रा से पूर्व थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है. यदि यात्री में किसी प्रकार के कोरोना लक्षण पाए जाते हैं तो यात्री को यात्रा करने के लिए अनुमति नही दी जा रही. बिना मास्क के किसी भी यात्री को यात्रा नहीं करने की जा रही है. बस अड्डे पर भारी तादात में यात्रियों का आना-जाना होता है. ऐसे में बस अड्डे को हर 6 घंटे में सैनेटाइज करवाया जा रहा है. इसके अतिरिक्त प्रत्येक यात्रा के शुरू होने से पहले बस को अच्छी तरह से सैनेटाइज करवाया जा रहा है.