नई दिल्ली/गाजियाबाद : कोरोना काल में गाजियाबाद का एक स्कूल पहली क्लास के बच्चों की एडमिशन फीस की मांग कर रहा है. इसके विरोध में पेरेंट्स ने कैंडल मार्च निकाला. मामला नंद ग्राम इलाके का है. यहां पर सेंट जोसेफ एकेडमी स्कूल पर आरोप है कि वह पहली क्लास में पढ़ रहे बच्चों की एडमिशन फीस की डिमांड कर रहा है. पेरेंट्स का कहना है कि इस समय उनके पास खाने तक के पैसे नहीं है. ऐसे में वे मोटी फीस कहां से अदा करेंगे. इसलिए उन्होंने स्कूल के खिलाफ नारेबाजी की. नंद ग्राम इलाके में ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन के साथ मिलकर कैंडल मार्च भी निकाला.
गाजियाबाद : स्कूल मांग रहा है जबरन एडमिशन चार्ज, पेरेंट्स ने निकाला कैंडल मार्च - Ghaziabad Parents Association
एडमिशन फीस मांगे जाने की शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक को दी गई है. पेरेंट्स का आरोप है कि जो बच्चे पहले से ही स्कूल में पढ़ रहे हैं, उनसे भी एडमिशन फीस की डिमांड की गई है. मांग की जा रही है कि मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक जल्द से जल्द ठोस कदम उठाएं.
जिला विद्यालय निरीक्षक को शिकायत की गई
एडमिशन फीस मांगे जाने की शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक को की गई है. पेरेंट्स का आरोप है कि जो बच्चे पहले से ही स्कूल में पढ़ रहे हैं, उनसे भी एडमिशन फीस की डिमांड की गई है. मांग की जा रही है कि मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक जल्द से जल्द ठोस कदम उठाएं और स्कूल पर कार्रवाई भी करें. स्कूल से जब जवाब मांगने की कोशिश की जा रही है तो स्कूल से कोई जवाब भी नहीं मिल रहा है.
बच्चों को ऑनलाइन क्लास से हटाने की धमकी
पेरेंट्स ने आरोप लगाया है कि स्कूल की तरफ से बच्चों को ऑनलाइन क्लास से भी निकालने की धमकी लगातार दी जा रही है. कई पेरेंट्स ऐसे हैं जो फीस जमा नहीं कर पाए हैं. कैंडल मार्च में बच्चे भी शामिल किए गए थे. निश्चित तौर पर यह कहा जा सकता है कि स्कूलों की मनमानी और इस घमासान का असर बच्चों के मानसिक व्यवहार पर भी पड़ सकता है जो काफी खतरनाक है.