दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जहरीली हो रही सांस, Dark Red Zone में गाजियाबाद

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 456 पहुंच गया है. इसके मुताबिक भारत में गाजियाबाद सबसे प्रदूषित शहर में से एक है.

गाजियाबाद प्रदूषण
गाजियाबाद प्रदूषण

By

Published : Nov 7, 2021, 9:54 AM IST

नई दिल्ली: जिले में प्रदूषण कहर बरपा रहा. हवा में घुल रहे प्रदूषण के ज़हर ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. हवा में घुल रहे प्रदूषण स्तर के चलते लोगों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर Dark Red Zone में दर्ज किया गया है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 456 है. हालांकि, मौजूदा समय में गाज़ियाबाद का AQI गंभीर श्रेणी में बरकरार है. गाजियाबाद के लोनी इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें, तो यहां का AQI जिले में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. लोनी का AQI 467 है.

ये भी पढ़ें-प्रदूषण से थोड़ी राहत, अब भी ख़तरनाक श्रेणी में AQI

गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर एक नजरः-

क्षेत्र एक्यूआई
इंदिरापुरम 452
वसुंधरा 455
संजय नगर 450
लोनी 467

देश के टॉप पांच प्रदूषित शहर

शहर एक्यूआई
गाज़ियाबाद 456
नोएडा 454
बल्लभगढ़ 441
दिल्ली 437
बागपत 434


एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ABOUT THE AUTHOR

...view details