नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद पुलिस ने मंदिर में लूट की योजना बना रहे डकैतों को डकैती से पहले ही दबोचने में सफलता हासिल की है. आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. मामले में कुल 9 आरोपी पकड़े गए हैं. इनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. लूट के दौरान अगर इनका कोई विरोध करता तो यह उसे जान से भी मार सकते थे. डकैतों ने मंदिर का दानपात्र लूटने की योजना बनाई थी.
दरअसल आरोपी मंदिर परिसर में बैठ कर ही लूट की योजना बना रहे थे. इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली. इसके बाद मौके पर ही पुलिस ने इन आरोपियों को धर दबोचा है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि अब तक इन्होंने कितनी वारदातें अंजाम दी हैं. आरोपियों से एक बाइक और तिजोरी काटने का औजार भी बरामद किया गया है. इससे साफ पता चलता है कि डकैत पहले भी कई वारदातें अंजाम दे चुके होंगे.