दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जुमे की नमाज : आसमान से नजर, ऐसे हो रही सोशल मीडिया मॉनिटरिंग - Nupur Sharma controversy

जुमे की नमाज को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट है. गाजियाबाद पुलिस भी मुस्तैदी के साथ डटी हुई है. जगह-जगह ड्रोन से निगरानी की जा रही है.

पुलिस मुस्तैदी से डटी
पुलिस मुस्तैदी से डटी

By

Published : Jun 10, 2022, 3:37 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : कानपुर हिंसा के बाद गाजियाबाद प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक निगरानी की जा रही है. जुमे की नमाज के चलते आसमान से नजर रखने के लिए अलग-अलग हिस्सों में दर्जनों ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं. मुख्य रूप से कौन से इलाके संवेदनशील हैं, वह हम आपको इस रिपोर्ट में बता रहे हैं. साथ ही कैसे अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी सख्ती की तैयारी है, वह भी आपको बता रहे हैं. गाजियाबाद जिले में येलो स्कीम लागू है.

गाजियाबाद के लोनी, खोड़ा, शहीद नगर, पसोंडा, कैला भट्टा और मसूरी समेत ऐसे कई इलाके हैं, जिनमें निगरानी काफी ज्यादा तेज है. अधिकारी खुद पूरे व्यापक स्तर पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. कानपुर हिंसा के बाद कई तरह के मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिसके बाद दिल्ली में भी सख्ती की गई और कई लोगों पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इसलिए जिला गाजियाबाद को कई जोन में बांट दिया गया है और अगर कानपुर हिंसा के नाम पर किसी तरह की अफवाह फैलाने की कोशिश की गई तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस मुस्तैदी से डटी

गाजियाबाद में ड्रोन से नजर रखी जा रही है. जुमे की नमाज के चलते उन तमाम इलाकों में निगरानी की जा रही है, जहां पर संवेदनशीलता पुलिस अधिकारियों को नजर आती है. हालांकि जिला गाजियाबाद में पूरी तरह से शांति है. बॉर्डर एरिया में भी पुलिस बल की तैनाती है. संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी तेज कर दी गई है. घरों की छतों पर ध्यान से देखा जा रहा है कि वहां पर किसी तरह का कोई सामान तो एकत्रित करके नहीं रखा गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि समय-समय पर ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई की जाती रही है, जो सोशल मीडिया पर गलत तरह के पोस्ट करते हैं.

एसएसपी मुनिराज का कहना है कि गाजियाबाद जिले को सुरक्षा की दृष्टि से पांच जोन में बांटा गया है. जनपद में येलो स्कीम कल रात से लागू कर दी गई है. सभी पुलिस कर्मी फील्ड पर रहेंगे. इस स्कीम के तहत सभी जोन के प्रभारी निगरानी रखेंगे. लगातार फूट मार्च और पेट्रोलिंग की जा रही है. ड्रोन कैमरा से भी नजर रखी जा रही है. सोशल मीडिया की भी पूरी तरह से मॉनिटरिंग की जा रही है. बॉर्डर एरिया में चेकिंग की जा रही है.

एडिशनल एसपी और सी ओ भी पूरी तरह से निगरानी रख रहे हैं. लगातार पीस कमेटी के साथ मीटिंग भी की गई है. पूरे जिले में शांति व्यवस्था कायम है. अगर कोई भी कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अफवाह फैलाने वालों पर भी पूरी तरह से नजर रखी जा रही है. अफवाह फैलाने वालों पर कड़ाई करने की पूरी तैयारी है, जिसके लिए अलग से टीम मॉनिटरिंग कर रही है.

इसे भी पढे़ं:नूपुर की गिरफ्तारी को लेकर जामा मस्जिद पर प्रदर्शन, लोगों ने की नारेबाजी

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details