दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कोरोना से जंग: गाजियाबाद पुलिस गली मोहल्लों में जाकर लोगों की मदद कर रही है - जरूरी सामान

परिवार के एक सदस्य को जरूरी सामान की दुकान तक जाने की इजाजत पुलिस की मौजूदगी में ही दी गई है. इसलिए पुलिस डोर टू डोर काम कर रही है. गाजियाबाद के अर्थला इलाके के गली मोहल्ले में हमने देखा कि कुछ लोग बाहर आ गए थे.

Ghaziabad Police is helping people by going to street mohallas during lockdown
कोरोना से जंग

By

Published : Mar 26, 2020, 5:41 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में गली मोहल्लों के भीतर पुलिस जाकर इस बात को सुनिश्चित कर रही है कि कहीं कोई बाहर तो नहीं निकला है. साथ ही पुलिस इस बात को भी देख रही है कि जिन लोगों को जरूरी सामान लेना है, वो कैसे मुहैया कराया जाए.

परिवार के एक सदस्य को जरूरी सामान की दुकान तक जाने की इजाजत पुलिस की मौजूदगी में ही दी गई है. इसलिए पुलिस डोर टू डोर काम कर रही है. गाजियाबाद के अर्थला इलाके के गली मोहल्ले में हमने देखा कि कुछ लोग बाहर आ गए थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाकर वापस भेज दिया. साथ ही पुलिस सभी लोगों को घर के भीतर जाने के लिए भी जागरूक कर रही है.

गली मोहल्लों में जाकर लोगों की मदद कर रही पुलिस
किराना स्टोर पर समझा रही पुलिस
किराना स्टोर और मेडिकल शॉप पर भी पुलिस की नजर है. जैसे ही कोई इन दुकानों पर आ रहा है, तो उन्हें समझाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि मास्क पहनकर आएं और खुद को सैनिटाइज करते रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details