नई दिल्ली/गाजियाबादःपॉश इलाके के व्यस्त रोड पर एक युवक गला कटी हुई अवस्था में तड़प रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस नहीं मिलने पर ई-रिक्शा में पास के निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां के निजी अस्पताल ने इलाज करने से ही मना कर दिया.
दरअसल एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें निजी अस्पताल के स्टाफ से पुलिस ने कहा कि युवक की जान बचा लो. लेकिन अस्पताल ने युवक को एडमिट करना तो दूर, उसे प्राथमिक उपचार तक नहीं दिया. इसके बाद पुलिस ने युवक को सरकारी अस्पताल में एडमिट कराया.
पुलिस जब युवक को अस्पताल लेकर पहुंची उस समय का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि युवक ई-रिक्शा के बीच वाले हिस्से पर लेटा हुआ तड़प रहा है. पुलिस वाले अस्पताल के स्टाफ को कहते हैं कि कम से कम युवक की जान बचाने के लिए कुछ कर दिया जाए, लेकिन अस्पताल का स्टाफ साफ तौर पर कहता है कि इसकी जान इंजेक्शन लगाने से तो बचेगी नहीं. इसके बाद अस्पताल का स्टाफ काफी गुस्से में स्ट्रेचर को भी वापस अस्पताल के अंदर ले जाता है.